Jamshedpur : जमशेदपुर में बीते कुछ दिनों से आंधी और बारिश के कारण तापमान लगातार सामान्य से नीचे है. शुक्रवार की शाम हुई बारिश से जमशेदपुर का तापमान और नीचे चला गया है. बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. रविवार को दिन का तापमान सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. दूसरी ओर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए रविवार को कोल्हान के कुछ जिलों में अगले एक से तीन घंटे में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने आम लोगों से बारिश और वज्रपात के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-was-giving-instructions-to-the-officers-at-the-spot-at-11-32-am/">जमशेदपुर
: डीसी सुबह 11.32 बजे घटनास्थल पर अधिकारियों को दे रही थीं निर्देश झारखंड में 10 जून तक आ सकती है मानसून
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दक्षिणी पूर्वी मानसून के रविवार को केरल और उसके आस-पास दक्षिण अरब सागर, लक्ष्यद्वीप में दस्तक देने की घोषणा की है. इसके कारण देश के अलग-अलग क्षेत्रों में मानसून जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है. रांची मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी सिनौप्टिक फीचर में बताया गया है कि नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान, इस्ट असम (हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार एवं पश्चिम बंगाल सहित) में एक इस्ट-वेस्ट ट्रफ रन कर रहा है. इसके कारण मानसून जैसी स्थिति देखने को मिल सकती है. हालांकि दक्षिण-पूर्वी मानसून आने की नियत तिथि 10 जून के आस-पास बतायी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-went-to-meet-the-executive-engineer-the-office-bearers-of-the-chamber-got-assurance-of-filling-the-pits/">चाईबासा
: कार्यपालक अभियंता से मिलने गये चेंबर के पदाधिकारियों को मिला गड्ढों को भरने का आश्वासन जमशेदपुर में अब तक 203.6 एमएम वर्षा हुई
जमशेदपुर में शनिवार को वर्षा नहीं हुई. हालांकि आसमान में बादल छाए रहे. जिसके कारण तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई. रविवार को दिन का तापमान में 36.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विभाग की मानें को कोल्हान में 2 जून तक रूक-रूक कर वर्षा होती रहेगी. जमशेदपुर में 2 मार्च से लेकर अब तक कुल 203.6 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment