Jamshedpur (Viswajeet Bhatt) : आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से 10 दिवसीय आत्म मोक्षार्थम जगत हिताय च अभियान चलाया गया. अध्यात्मिक वातावरण में जगत के हित के लिए दो दिन एक प्रहर का बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन, 500 लोगों के बीच नारायण सेवा, 400 साड़ी एवं धोती वितरण, 500 फलदार पौधाें का वितरण, चिकित्सा शिविर, छह मोतियाबिंद रोगी का लेंस प्रत्यारोपण एवं एक घंटे का रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.
इसे भी पढ़ें : रांची: SBPS में इंटर हाउस प्रदर्शनी ‘एफर्वेसेन्स-2024‘
आनंद मार्ग के सुनील आनंद ने कहा कि मनुष्य इस दुनिया में आया है कुछ करने के लिए. इसी भावना से प्रेरित होकर अधिक दिन जीवित रहने की कामना करें. अगर हम कर्म करना नहीं चाहेंगे, दुनिया की सेवा करना नहीं चाहेंगे तो हम दुनिया का बोझ बन कर रह जाएंगे. आनंद मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति ने कहा है कि काम करते करते मरो और मरते-मरते भी काम करते रहो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीसी ने किया जिला व सी-विजिल कंट्रोल रूम का निरीक्षण, दिए कई निर्देश
Leave a Reply