- केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी से मिले सांसद बिद्युत बरण महतो
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के सांसद बिद्युत बरण महतो बुधवार को दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की. इस दौरान सड़क, पुलिया अंडरपास एवं ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर उन्हें मांग पत्र सौंपा तथा मंजूरी का आग्रह किया. सांसद ने बताया कि बहरागोड़ा के एनएच 33 कालियाडिंगा चौक में फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से मटिहाना चौक तक दोनों सर्विस रोड 4-4 किलोमीटर तक पीसीसी कंक्रीट पथ का निर्माण का टेंडर निकल गया है. जल्द ही सड़क का निर्माण प्रारंभ होगा. इसी तरह घाटशिला के फूलडूंगरी में अंडरपास का निर्माण का टेंडर जल्द निकालने का निर्देश केंद्रीय मंत्री ने दिया. दो साल पहले भी अंडरपास का मामला मंत्री के संज्ञान में लाया गया था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना को 31 अगस्त तक बढ़ाएं – सरयू
मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार
मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए जल्द टेंडर निकालने का निर्देश दिया. इसी तरह बहरागोड़ा के पीडब्ल्यूडी चौक क्रॉसिंग ओम होटल के पास अंडरपास का निर्माण जल्द कराने का मंत्री ने आश्वासन दिया. वार्ता के दौरान सांसद ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि एनएच 6 एवं एनएच 33 की सड़क पर स्ट्रीट लाइट कार्यरत नहीं है जिसके कारण इस मार्ग पर सड़क हादसे की संख्या बढ़ गई है. मंत्री ने अधिकारियों को जल्द एनएच 6, एनएच 33 सड़क के स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कराने का निर्देश दिया. इस दौरान धालभूमगढ़ ओवर ब्रिज के पास बाईपास रोड का निर्माण एवं एनएच 6 जगन्नाथपुर में अंडरपास का निर्माण को लेकर भी मंत्री से चर्चा की.