- पूर्व में हुए चोरी की घटनाओं में भी पुलिस के हाथ अब तक खाली
- एक हफ्ते में बस्ती में चोरी की आधा दर्जन घटनाएं
- विजया गार्डन में हुई चोरी का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पाई
: सारंडा जंगल काटोगे तो ऐसा आर्थिक लाभ कैसे पाओगे!
स्प्रे कर दिया घटना को अंजाम
स्वपन ने बताया कि हर सुबह वह पांच बजे तक उठ जाते हैं पर आज उनकी नींद सुबह 7 बजे खुली. नींद खुलने के बाद सिर भारी महसूस हो रहा था वहीं घर पर अजीब सी बदबू आ रही थी. स्वपन ने बताया कि वे रात को तीन–चार बार पेशाब करने के लिए भी उठते है पर उस दिन नहीं उठे. संभवतः चोरों ने कमरे में स्प्रे कर सभी को गहरी नींद में सुला दिया और फिर घटना को अंजाम दिया. स्वपन ने बताया कि उन्होंने लोगों से कर्ज लेकर घर की छत ढलाई के लिए 6 लाख रुपये उधार लिए थे जिसे चोर चुरा ले गए. इसके अलावा घर से लगभग डेढ लाख के गहनों की चोरी हुई है. इधर, घटना के बाद से ही बस्तीवासियों में आक्रोश है. लोगों का कहना है कि बीते एक हफ्ते बस्ती में 6 से 7 चोरी की घटनाएं हो गई है. चोर कभी सिलेंडर चुरा लेते है तो कभी घर पर पड़ी मोटर की चोरी हो जाती है. इसे भी पढ़ें : Kiriburu">https://lagatar.in/kiriburu-10-years-imprisonment-to-one-accused-of-rape-and-life-imprisonment-to-five-accused-of-murder/">Kiriburu: दुष्कर्म के दोषी को 10 साल व हत्या के पांच दोषी को आजीवन कारावास
Leave a Comment