Search

जमशेदपुर : टेस्टिंग व क्वालिटी व्यवसाय की सफलता की कुंजी- आरएन मूर्ति

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा उद्यम और व्यवसाय के विकास के लिए मंगलवार शाम को बैठक आयोजित की गई. बैठक में टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति ने चैंबर के सदस्यों को संबोधित किया. इस अवसर पर उनके साथ टिनप्लेट कंपनी के उप महाप्रबंधक संजय मल्होत्रा भी उपस्थित थे. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने उनका स्वागत किया. मूनका ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी वोकल फॉर लोकल की तर्ज पर स्थानीय वेंडरों को प्राथमिकता दें. स्थानीय उद्यमी एवं व्यवसायी कंपनी जरूरतों के हिसाब से आपूर्ति करने को तैयार हैं. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-a-bridge-over-the-river-swarnarekha-in-tiruldih-inviting-accident/">चांडिल

: दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा तिरुलडीह में स्वर्णरेखा नदी पर बना पुल

कस्टमर ओरिएंटेड होकर कार्य करते हुये बढ़ना होगा आगे : प्रबंध निदेशक

इस दौरान प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति ने कहा कि टिनप्लेट कंपनी 100 साल पुरानी कंपनी है, जो स्थानीय उद्यमी एवं व्यवसायियों को प्राथमिकता दे रही है. व्यवसायी और उद्यमियों को टेस्टिंग और क्वालिटी पर जोर देना होगा, क्योंकि यह सफलता हेतु अति आवश्यक है. आज हमें कस्टमर ओरिएंटेड होकर कार्य करते हुये आगे बढ़ना होगा. मीटिंग्स करने की अपेक्षा उनके बीच जाकर उनकी समस्याओं पर ध्यान देकर उन्हें दूर करने की कोशिश करते हुये उत्पादन करना होगा. उनकी जरूरतों के हिसाब से प्रोडक्ट बनाना होगा. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि किसी भी कस्टमर ने टीवी के लिये रिमोट की मांग नहीं की. लेकिन टीवी निर्माताओं ने टीवी के चैनल्स बदलने की समस्या को देखते हुये रिमोट तैयार किये और इस तरह इसकी मांग बढ़ती गई. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-after-two-years-ind-fair-will-be-held-in-pargama-of-kukdu-block-president-swapan-chandra/">चांडिल

: दो साल बाद कुकड़ू प्रखंड के पारगामा में लगेगा इंद मेला- अध्यक्ष स्वपन चंद्र

नये क्षेत्र में काम कर रहे हैं स्टार्टअप्स 

उन्होंने कहा कि आज जितने भी स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं, वे नये क्षेत्र में कर रहे हैं. वे लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं पर ध्यान दे रहे हैं. उसी दिशा में अपने कार्यों को आगे बढ़ा रहे हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु अलग-अलग विभाग एवं अधिकारियां नियुक्त हैं. अपनी समस्याओं को लेकर उनसे संपर्क करें. अगर फिर भी समस्याओं का निराकरण नहीं होता है, तो मुझसे संपर्क स्थापित कर सकते हैं. इसे भी पढ़े : गालूडीह">https://lagatar.in/galudih-mla-cooperated-by-giving-food-items-in-shradh-karma/">गालूडीह

: विधायक ने श्राद्धकर्म में खाद्य सामग्री देकर किया सहयोग

ये थे उपस्थित

मानद महासचिव मानव केडिया, उपाध्यक्ष नितेश धूत, मुकेश मित्तल, कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा, पूर्व अध्यक्ष एके श्रीवास्तव, बीएन शर्मा, पवन नरेडी, राजेश रिंगसिया, पवन शर्मा, आनंद चौधरी, सुनील बागरोदिया, नंदकिशोर अग्रवाल, शुभम सेन, आकाश मोदी, संजय मिश्रा, महेश खीरवाल, सुधीर सिंह, सौरव मूनका, विनोद शर्मा, संजय साह, प्रकाश मोदी, विक्रम लोधा, प्रदीप देबुका, सुशील सिंहानिया, बिमल मुरारका, बिनोद खेमका, राजेश लोधा, गोविन्द जैरामुका, ओमप्रकाश ईनानी, अरूण गुप्ता, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, उपेन्द्र चतरथ, कमलेश अग्रवाल इत्यादि. इसे भी पढ़े : जादूगोड़ा">https://lagatar.in/jadugoda-improvement-in-the-health-of-the-state-vice-president-of-jmms-sports-cell/">जादूगोड़ा

: JMM के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की तबीयत में सुधार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp