Jamshedpur ( Sunil Pandey) : आम बागान मैदान में लगने वाले फन वर्ल्ड मिनी डिजनीलैंड मेले में पार्किंग की अस्थायी बंदोबस्ती के लिए जेएनएसी ने निविदा निकाली. बंदोबस्ती के लिए चार संवेदकों ने निविदा डाली. जिसमें ठाकुर इंटरप्राइजेज, कश्यप इंटरप्राइजेज, मां मुंडेश्वरी कंस्ट्रक्शन तथा अशोक इंटरप्राइजेज शामिल हैं. चारो संवेदकों के बीच बंदोबस्ती के लिए बोली लगायी गई. न्यूनतम बोली 172000 से शुरु हुई. ठाकुर इंटरप्राइजेज ने 2 लाख, 75000 की उच्चतम बोली लगाकर अस्थायी बंदोबस्ती प्राप्त की. बंदोबस्ती प्रक्रिया के दौरान विशेष पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : टाटा स्टील अप्रेंटिस के लिए 26 अप्रैल तक कर सकते है ऑनलाइन आवेदन
सिदगोड़ा सैरात बाजार की दुकान सील की गई
अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को नक्शा विचलन कर भवन निर्माण कराने, खुले में भवन सामग्री रखने तथा अतिक्रमण करने वाले एवं प्लास्टिक कैरी बैग का प्रयोग करने वाले नौ लोगो से 137600 रुपया जुर्माना वसूला किया गया. इसके साथ ही सिदगोड़ा बाजार में बिना अनुमति के सैरात बाजार में दुकान का निर्माण कराए जाने पर दुकान को सील किया गया.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : जिला परिवहन कार्यालय कैंप लगाकर जरुरतमंदों का बनाएगा ड्राईविंग लाइसेंस 22 से होगी शुरुआत