Search

जमशेदपुर : बच्चों को समाज के प्रति उत्तरदायी बनाएगा थलीर प्रोजेक्ट

Jamshedpur : बच्चों के समग्र विकास में महती भूमिका निभाने के लिए सीआईआई यंग इंडियंस ने जमशेदपुर लोयोला स्कूल बिष्टुपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया है. यह एमओयू थलीर प्रोजेक्ट को स्कूल में लागू करने को लेकर किया गया है. सीआईआई यंग इंडियंस ऑस प्रोजेक्ट के माध्यम से स्कूली बच्चों का पढ़ाई के साथ साथ उनको शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक, आध्यात्मिक विकास किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट की प्राथमिकता स्कूली बच्चों का ऐसा पोषण करना है जिससे वे बड़े होकर ऐसे व्यक्ति के रूप में विकसित हों जो जीवन के लक्ष्य को समझता हो. उनमें सामाजिक बुद्धिमत्ता का विकास हो. समाज के प्रति वे उत्तरदायी बनें और समाज को संरक्षित, सुरक्षित करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें. इसके लिए ही एमओयू कर स्कूलों को इस अभियान का भागीदार बनाया जा रहा है. इसके जरिए बच्चों को सोशल लीडर के रूप में भी तैयार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें : स्वास्थ्य">https://lagatar.in/the-fir-was-made-on-the-orders-of-the-health-minister-a-foolish-and-cowardly-act-saryu-rai/">स्वास्थ्य

मंत्री के आदेश पर कराई गई प्राथमिकी मूर्खतापूर्ण और कायराना हरकत : सरयू राय
इस अभियान के तहत स्कूलों में व्यक्तिगत सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. इसके लिए स्कूलों में वायआई की और से सेशन आयोजित किए जाएंगे, ताकि बच्चों को पता चले कि वे क्या कर सकते हैं और समाज में अपना क्या योगदान दे सकते हैं. यंग इंडियंस का प्रयास इस प्रोजेक्ट के सकारात्मक उद्देश्यों को स्कूल के सिलेबस में शामिल करने की है. इस अभियान का लक्ष्य स्कूली बच्चों में सोशल इंटेलिजेंस विकसित करना जिससे उनमें सहानुभूति, सहयोग और परोपकारिता का गुण विकसित हो. बच्चों में सोशल इंटेलिजेंस (एसआई) को बढ़ावा देकर रिश्तों को सफलतापूर्वक बनाने की क्षमता विकसित की जा सकती है. जिससे सामाजिक वातावरण में सकारात्मकता आएगी. थलीर प्रोजेक्ट के माध्यम से बच्चों को सहानुभूति, संयम, जागरूक बनाने की पहल की जा रही है. इसके साथ ही इस प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों में सेशन आयोजित कर बच्चों को यौन शोषण, बाल हिंसा व बाल मजदूरी को लेकर भी जागरूक किया जाएगा. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp