Search

जमशेदपुर : सीतारामडेरा से 4.80 लाख की छिनतई का फरार आरोपी गिरफ्तार

Jamshedpur : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के न्यू बाराद्वारी देवनगर के रहने वाले विश्वनाथ अग्रवाल से 4.80 लाख की छिनतई करने के मामले का फरार आरोपी संजीव मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बागबेड़ा गांधीनगर का रहने वाला है. इस मामले में पुलिस ने इसके पहले अजय शर्मा को गिरफ्तार करके जेल भेजा था. घटना के बाद से ही संजीव फरार चल रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर उसके आवास पर छापेमारी की और गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dc-ssp-is-jointly-running-a-campaign-against-the-basemen-by-bike-and-scooty/">जमशेदपुर

: बाइक और स्कूटी से डीसी-एसएसपी संयुक्त रूप से चला रहे हैं अड्डेबाजों के खिलाफ अभियान

स्कूटी की डिक्की में रखे थे रुपये

घटना 10 सितंबर 2021 को घटी थी. घटना के दिन रुपये लेकर विश्वनाथ अपने घर की तरफ जा रहे थे. इसी बीच अजय और संजीव ने रास्ते में रोक लिया था और मारपीट करने के बाद स्कूटी लेकर फरार हो गये थे. स्कूटी की डिक्की में ही रुपये रखे हुये थे. आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसे भी पढ़ें:धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-jharkhand-government-is-doing-discrimination-in-the-name-of-language-pradeep-sinha/">धनबाद

: झारखंड सरकार भाषा के नाम पर कर रही है भेदभाव : प्रदीप सिन्हा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp