Search

जमशेदपुर : करोड़ों की ठगी करने वाला फरार आरोपी रांची से गिरफ्तार

Jamshedpur (Rohit Kumar) : लोगों को झांसे में लेकर करोड़ों रुपये  की ठगी करने वाले मो रेयान को मानगो पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया है. रेयान रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ में अपने रिश्तेदार के घर छुपा हुआ था. सूचना पर मानगो पुलिस ने स्थानीय पुलिस की सहायता से उसे गिरफ्तार किया और शनिवार को ट्रांजिट रिमांड पर जमशेदपुर वापस लाई. रेयान पर मानगो सहारा सिटी के मो फहद मंजर से 1.50 करोड़ रुपये ठगी का आरोप है. इसके अलावा सैकड़ों लोगों ने रेयान पर ठगी का आरोप लगाया है. शनिवार को पुलिस रेयान को लेकर डीएसपी हेडक्वार्टर वन के कार्यालय पहुंची जहां पुलिस ने रेयान से पूछताछ की. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-people-expressed-displeasure-over-deepening-water-problem-in-chandmari/">चक्रधरपुर

: चांदमारी में पानी की समस्या गहराने पर लोगों ने जताई नाराजगी

रुपये डबल करने का झांसा देकर करता था ठगी

डीएसपी हेडक्वार्टर वन विरंद्र राम ने बताया कि रेयान लोगों से रुपये डबल कर देने का झांसा देकर उससे ठगी करता था. लगभग 300 से ज्यादा लोगों को उसने अपना शिकार बनाया है. इन लोगों से रेयान ने 15 से 20 करोड़ रुपये की ठगी की है. वह लोगों को यह कहकर उनसे रुपये लेता था कि वह रुपयों को स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करेगा और जो लाभ होगा उसका कुछ प्रतिशत वह लोगों को वापस कर देगा. शुरुआत में वह लोगों को कुछ लाभांश भी देता था जिससे लोगों को इसका यकीन हो गया और लोग बड़ी रकम रेयान को देने लगे. मो फहद से भी उसने 1.50 करोड़ रुपये लिए थे. इसके पूर्व अप्रैल माह में लोगों ने थाना में इसको लेकर हंगामा भी किया था. तब रेयान ने सभी के रुपये वापस करने की भी बात कही थी, पर वह फरार हो गया, इसके बाद पुलिस ने उसे रांची से गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp