ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने वाले यात्री को आरपीएफ ने दोबाचा
वर्ष 2007 से हाई कोर्ट में चल रहा था मामला
alt="" width="600" height="400" /> मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी भाजपा नेता के उक्त अवैध अतिक्रमण को प्रशासन ने हटाया था. लेकिन बीडी सिंह के द्वारा दोबारा अतिक्रमण कर लिया गया. यहीं नहीं स्वयं बीडी सिंह इस मामले में हाई कोर्ट में याचिका दायिर की. उन्होंने कोर्ट से अतिक्रमण नहीं हटाने की गुजारिश की. लेकिन सरकार की ओर से सौंपे गए पक्ष में खासमहल की जमीन को जन उपयोगी बताते हुए कई परियोजनाओं का हवला दिया गया. जिसके बाद कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया. अंचल कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अतिक्रमणकारी से बाकी बचा अतिक्रमण स्वयं हटा लेने के लिए कहा गया. अन्यथा दोबारा कार्रवाई किए जाने पर इसका जुर्माना वसूले जाने की बात कही गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-baridih-road-in-front-of-sanjay-market-in-sakchi-closed-on-one-side-widening-is-happening/">जमशेदपुर
: साकची में संजय मार्केट के सामने बारीडीह रोड एक तरफ बंद, हो रहा चौड़ीकरण
प्रशासन की कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
खासमहल की जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटाए जाने की कार्रवाई शुरु होते ही अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया. आज की कार्रवाई के बाद कई अतिक्रमणकारियो में उनका घर तोड़े जाने का भय समा गया. जानकारी के अनुसार कई लोग इस मामले में कानूनी सलाह भी ले रहे हैं. ज्ञात हो कि खासमहल की खाली अधिकांश भूमि पर लोगों ने अतिक्रमण कर घर बना लिया है. दूसरी ओर हाई कोर्ट के आदेश से ही खासमहल की लीज भूमि एवं गैरमजरूआ भूमि का सर्वे किया जा सरा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-there-will-be-2-days-block-closure-on-22nd-and-23rd-july-in-tata-motors/">जमशेदपुर: टाटा मोटर्स में 22 और 23 जुलाई को 2 दिन रहेगा ब्लॉक क्लोजर [wpse_comments_template]

Leave a Comment