: करीम सिटी कॉलेज में ‘स्पार्क’ के वार्षिक महोत्सव ‘सतरंग-12’ का हुआ शुभारंभ
भ्रष्टाचार में लिप्त है झामुमोनीत सरकार
रामचंद्र सहिस ने कार्यकर्ताओं से कहा कि झारखंड की जनता यहां हर विभाग में व्याप्त भ्र्ष्टाचार से त्रस्त हैं. यहां की जनता आजसू पार्टी की ओर उन्मीद भरी नजरों से देख रही है. भ्रष्टाचारी सरकार को सत्ता से बेदखल करने तथा आजसू सुप्रीमों को सत्ता की बागडोर सौंपने के लिए जनता से जुड़ना बहुत जरूरी है. पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य के मौजूदा हालात ठीक नही है. भ्रष्टाचार चरम पर है प्रखंड कार्यालय से लेकर निकाय कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना हुआ है. उन भ्रष्टाचारियों को खदेड़ने का कार्य आजसू पार्टी करेगी. इसके लिए जल्द ही आंदोलन शुरु किया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता से जुड़ाव रखने तथा 2024 का लक्ष्य पूरा करने के लिए आजसू सुप्रीमो का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया. इसे भी पढ़ें : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-occupation-of-sensors-at-the-shelter-home-of-karma-worship-place/">चाकुलिया: करमा पूजा स्थल के आश्रय गृह पर ठेकेदारों का कब्जा
समर्पित कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान- मोर्या
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रभारी प्रो.रविशंकर मौर्या ने कहा कि पार्टी के प्रति तन मन धन से जुड़े कार्यकर्ताओं की ओर केंद्रीय नेतृत्व गंभीरता से देख रहा है. ऐसे कार्यकर्ताओं को उचित समय पर सम्मान एवं दायित्य सौंपा जाएगा. इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों की उन्होंने जानकारी दी. बैठक के दौरान झामुमो नेत्री सह पश्चिमी गोविंदपुर की मुखिया सोनिका सरदार अपने समर्थकों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुई. पार्टी के नेताओं ने उनका पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस सन्तोष सिंह और अरूप मल्लिक पार्टी का जिला सचिव एवं राजेश चौधरी को पिछड़ा महासभा का सचिव मनोनीत किया गया. इसे भी पढ़ें : BIG">https://lagatar.in/big-breaking-jamshedpur-young-man-of-bagbera-shot-in-sarjamda-of-parsudih/">BIGBREAKING- जमशेदपुर: परसुडीह के सरजामदा में बागबेड़ा के युवक को गोली मारी बैठक में ये लोग थे मौजूद संजय मलाकार, मुन्ना सिंह, प्रणव मजूमदार, अप्पू तिवारी, कमलेश दुबे, हेमन्त पाठक, जुम्मन खान, प्रकाश विश्वकर्मा, कृतिवास मण्डल, मनोज गुप्ता, शैलेश सिन्हा, चन्द्रेश्वर पांडेय, मंजू प्रसाद, संगीता सिंह, राजेश चौधरी, शैलेश सिंह, वीरेन कुमार, निरंजन महतो, क्रांति सिंह, देवाशीष चौधरी, दिनेश जयसवाल, तनवीर आलम उर्फ राजू, प्रवीण प्रसाद, नवीन महतो, प्रभा हांसदा, सविता सरदार, ललित सिंह, उमाशंकर सिंह, हैरी एंथोनी, मनोज ठाकुर, समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-one-thief-caught-red-handed-in-sidgora-two-absconding/">जमशेदपुर:
सिदगोड़ा में रंगेहाथ धराया एक चोर, दो फरार [wpse_comments_template]

Leave a Comment