Jamshedpur (Sunil Pandey) : परसूडीह थानान्तर्गत किताडीह राजू बगान की किशोरी का हाथ काटे जाने का मामला पहुंचा स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में जांच कराकर दोषियों पर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. बागबेडा कॉलोनी के पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची जाकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के आप्त सचिव ओमप्रकाश सिंह से इस संबंध में मुलाकात की तथा उन्हें मांग पत्र सौंपा.सौपे गए मांग पत्र में मुख्य रूप से सदर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण 16 वर्षीय किशोरी कली शर्मा का दाहिना हाथ काटे जाने के मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई. साथ ही किशोरी को बालिग होने पर पर चतुर्थवर्गीय सरकारी नौकरी, ईलाज के दौरान अब तक हुए सारे खर्च सहित उचित मुआवजा, दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने, अप्रशिक्षित नर्सों की जांच एवं डॉक्टरों द्वारा मरीजों को सही इलाज नहीं करने के मामले में कार्रवाई की मांग की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-10-big-defaulters-of-electricity-department-have-1-40-crore-dues/">जमशेदपुर
: बिजली विभाग का 10 बड़े बकाएदारों के पास 1.40 करोड़ है बकाया डीसी विजया जाधव ने जांच कमिटी बनायी इस मामले के प्रकाश में आने के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने एडीएम नंद किशोर लाल की अगुवाई में एक जांच कमिटी गठित की. उक्त कमिटी में चिकित्सकों को भी रखा गया है. कमिटी पूरे मामले की जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट डीसी को सौंपेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव ओम प्रकाश सिह ने डीसी विजया जाघव द्वारा बनाई गई जांच कमेटी की रिपोर्ट आने तक प्रतिनिधिमंडल को इंतजार करने की बात कही. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-small-business-on-the-verge-of-closure-due-to-policies-of-multinational-companies-cait/">जमशेदपुर
: बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नीतियों से छोटे व्यापार बंदी के कगार पर : कैट पेट दर्ज का ईलाज कराने गई थी किशोरी किताडीह राजू बगान की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी कली शर्मा पेट दर्द की शिकायत पर सदर अस्पताल ईलाज कराने 21 जुलाई को गई थी. अस्पताल में उसे एक इंजेक्शन दिया गया. जिसके बाद किशोरी का दाहिना हाथ सुन्न हो गया. स्थिति गंभीर होता देख सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे टीएमएच रेफर कर दिया. टीएमएच में सुधार नहीं होने पर उसे कोलकाता रेफर कर दिया गया. कोलकाता में किशोरी की जान बचाने के लिए उसका हाथ काटना पड़ा.तब से किशोरी एवं उसके परिजन इस मामले में न्याय की मांग कर रहे हैं. प्रतिनिधिमंडल में शामिल पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि को इस मामले में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, कृपाल सिंह, परमजीत सिंह पम्मे, परविंदर सिंह उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-sidgoda-suryadham-resonated-with-govinda-ala-re/">जमशेदपुर
: गोविंदा आला रे… से गुंजायमान हुआ सिदगोड़ा सूर्यधाम [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री के पास पहुंचा किताडीह की किशोरी का हाथ काटे जाने का मामला

Leave a Comment