Search

जमशेदपुर : शहर की कत्थक नृत्यांगना 8 अगस्त को बर्नपुर में "नृत्यएर ताले ताले" में देंगी प्रस्तूति

Jamshedpur (Sunil Pandey) : शहर की युवा कत्थक नृत्यांगना, घोड़ाबांधा टेल्को निवासी देबाहुति बनर्जी कल्पतरु नृत्य संस्था, बर्नपुर के आमंत्रण पर 8 अगस्त को कोलकाता स्थित मोहित मोइत्रा मंच में "नृत्यएर ताले ताले" शास्त्रीय नृत्य महोत्सव में अपनी कत्थक नृत्य की प्रस्तुति देंगी . यह जानकारी संस्था की ओर से फेस्टिवल डायरेक्टर स्नेहाशिश बोस ने दी. देबाहुति ने कत्थक की तालीम कत्थक गुरु अपर्णा चक्रवर्ती से प्राप्त की है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-blood-donation-camp-on-july-29-in-memory-of-jrd-tata-on-118th-birth-anniversary/">जमशेदपुर:

118वीं जयंती पर जेआरडी टाटा की स्मृति में 29 जुलाई को रक्तदान शिविर

नृत्य मयूरी में भी दे चुकी है प्रस्तूति

देबाहुति देश के कई प्रतिष्ठित नृत्य कार्यक्रमों में अपने नृत्य की प्रस्तुति दी है. झारखण्ड में आयोजित "नृत्य मयूरी" से भी उसे बेहतर परफोर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया है. कोलकाता के बर्नपुर में आयोजित कार्यक्रम के लिए देबाहुति को आमंत्रित किए जाने पर उसके कई शुभ चिंतकों ने उसे बधाई एवं शुभकामाएं दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-saryu-rai-will-raise-the-issue-of-increase-in-holding-tax-in-the-assembly/">जमशेदपुर

: होल्डिंग टैक्स में वृद्धि का मामला विधानसभा में उठाएंगे विधायक सरयू राय
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp