Search

जमशेदपुर : गोली लगने के बाद अपराधी उदय चौधरी की हालत बिगड़ी

Jamshedpur (Ashok Kumar) : गोलमुरी न्यू केबुल टाउन डीएस फ्लैट का रहने वाला अपराधी उदय चौधरी के सिर पर गोली लगने के बाद टीएमएच में दूसरे दिन उसकी हालत और बिगड़ गयी है. सिर पर लगी गोली अब भी फसी हुई है. सिर का ऑपरेशन कर गोली निकाल पाना आसान नहीं है. डॉक्टर भी दुविधा में पड़े हुये हैं. सोमवार को अस्पताल के सूत्रो ने बताया कि उसकी हालत बिगड़ती ही जा रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-old-criminal-uday-chaudhary-shot-by-miscreants-in-golmuri-condition-critical/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में बदमाशों ने पुराने अपराधी उदय चौधरी को मारी गोली, हालत गंभीर

स्कूटी से घर लौटते समय मारी गयी थी गोली

उदय चौधरी रविवार की रात के 10.45 बजे अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था, तभी उसे नामदा बस्ती कालि मंदिर के पास सिर से सटाकर गोली मारी गयी थी. गोली की आवाज आस-पास के लोगों ने भी सुनी थी. इसके बाद घटना की जानकारी किसी तरह से उसके घर के लोगों को भी मिल गयी थी. पुलिस को इसकी भनक मिलते ही उदय को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया था.

पुलिस को उसके साथियों पर ही है आशंका

पूरे मामले में गोलमुरी पुलिस को उसके साथियों पर ही आशंका है. उसके गैंग में ही फूट की बात सामने आ रही है. जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया है  उससे पुलिस को लग रहा है कि सुनियोजित तरीके से सबकुछ किया गया है. प्रत्यक्षदर्शी कोई नहीं होने के कारण पुलिस को भी जांच में परेशानी हो रही है. हालाकि पुलिस का कहना है कि मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जायेगा.

हत्या और आर्म्स एक्ट में जा चुका है जेल

उदय चौधरी की बात करें तो वह हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में पहले जेल जा चुका है. हाल ही में वह जमानत पर छूटा था. जमानत पर छूटने के बाद उसने नशे का कारोबार शुरू किया था. बताया जा रहा है कि इसी कारोबार में उसके साथियों में ही फूट हो गयी थी. इसके बाद ही उसे रास्ते से हटाने की योजना बनी थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-bullet-hit-in-thigh-while-cleaning-pistol-in-kadma/">जमशेदपुर:

कदमा में पिस्टल जमीन पर गिरते ही चल गई गोली, टीएमएच में भर्त
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp