की टॉप 10 में से 7 कंपनियों का मार्केट कैप 77,434.98 करोड़ घटा, ITC को सर्वाधिक नुकसान
तेजी से बढ़ रहा शिक्षा का खर्च
वैसे तो महंगाई लगातार बढ़ रही है, लेकिन देखा जाये, तो अन्य चीजों की तुलना में शिक्षा का खर्च बहुत तेजी से बढ़ रहा है. उदाहरण के तौर पर देखा जाये, तो यदि आम चीजें साल भर में 6 प्रतिशत ज्यादा महंगी हो जाती हैं, तो शिक्षा का खर्च हर साल 11-12 प्रतिशत महंगा हो सकता है. इसका मतलब है कि शिक्षा का खर्च सिर्फ 6 से 7 साल में दोगुना हो सकता है. शिक्षा में मुद्रास्फीति का अर्थ है कि जैसे-जैसे समय बीतता है शिक्षा का खर्च ज्यादा महंगा होता जाता है. इसे भी पढ़ें : ओमान">https://lagatar.in/many-laborers-of-hazaribagh-district-stranded-in-oman-appealed-to-return-to-their-homeland/">ओमानमें फंसे हजारीबाग जिले के कई मजदूर, लगाई वतन वापसी की गुहार यदि कोई विद्यार्थी किसी टॉप बिजनेस स्कूल से एमबीए करना चाहता है. आज दो साल के एमबीए प्रोग्राम का खर्च लगभग 20 लाख रुपये हो सकता है. लेकिन शिक्षा मुद्रास्फीति के कारण, भविष्य में इसी कार्यक्रम का खर्च बहुत ज्यादा हो सकता है. हो सकता है कि कुछ सालों में यह 25 लाख रुपये या इससे भी ज्यादा हो जाए. इसलिए, शिक्षा मुद्रास्फीति शिक्षा की कीमत को बढ़ा देती है और माता-पिता के लिए यह आवश्यक है कि वे भविष्य में बुद्धिमानी से योजना बनाएं और अपना पैसा बचाएं. अगर भविष्य में मुद्रीस्फीति 11 प्रतिशत मानकर चला जाये, तो उसी एमबीएम प्रोग्राम में आने वाले सालों में खर्च का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है. वर्तमाम में यदि एमबीए प्रोग्राम का खर्च 24.6 लाख रुपये है, तो 11 प्रतिशत की दर से बढ़ कर वर्ष 2028 में यह 41.4 लाख रुपये हो जायेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment