सोनारी में जन्मदिन पर पड़ोसी ने किया ईंट-पत्थर से हमला
वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में स्वास्थ्य मंत्री
पूर्वी सिंहभूम जिले में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद को लेकर राजनीतिक पारा गरम है. नेता जोड़-तोड़ में लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी अपने भाई गुड्डू गुप्ता को जिले का जिलाध्यक्ष बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं. सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री केंद्र और प्रदेश के बड़े कांग्रेसी नेताओं के बराबर संपर्क में हैं. राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा है कि जिलाध्यक्ष गुड्डू गुप्ता ही बनेंगे. सब कुछ पहले से तय है. पार्टी सिर्फ खानापूरी कर रही है. कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेताओं का कहना है कि अगर कांग्रेस की कमान जिले में अनुभवी नेता के हाथ में नहीं गई तो पार्टी का बंटाधार होना तय है. इसे भी पढ़ें : तेलंगाना">https://lagatar.in/jp-nadda-lashed-out-at-the-kcr-government-over-the-arrest-of-telangana-bjp-president-saying-trs-will-be-wiped-out/">तेलंगानाभाजपा अध्यक्ष की गिरफ्तारी पर जेपी नड्डा केसीआर सरकार पर बरसे, कहा टीआरएस का सफाया हो जायेगा
दिल्ली गई है इन 8 नामों की सूची
जिला अध्यक्ष के पद के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले से 36 नेताओं ने आवेदन किया था. इनमें ऐसे नेता भी शामिल थे जो साल भर पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता भी कांग्रेसमें नए हैं. पार्टी के प्रदेश कार्यालय में नामों की छंटनी की गई और 8 कद्दावर नेता छांटे गए. इनके नाम दिल्ली भेजे गए हैं. इन आठ कद्दावर नेताओं में गुड्डू गुप्ता, कमलेश पांडे, अखिलेश सिंह यादव, प्रिंस सिंह, परविंदर सिंह, धर्मेंद्र सोनकर और आनंद बिहारी दुबे शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-interview-of-children-for-enrollment-in-saranda-suwan-hostel/">किरीबुरू: सारंडा सुवन छात्रावास में नामांकन के लिए बच्चों का हुआ साक्षात्कार

Leave a Comment