महीने में 14 रुपये महंगी हुई सीएनजी, 50 फीसदी बढ़ सकता है टैक्सी-ऑटो का किराया!
जमशेदपुर : ढाई आखर प्रेम की सांस्कृतिक यात्रा 15 अप्रैल को पहुंचेगी जमशेदपुर
Jamshedpur : आजादी के अमृत महोत्सव ( 75वें वर्ष) के अवसर पर इप्टा (भारतीय जन नाट्य संघ) द्वारा सामाजिक सद्भाव, प्रेम भाईचारे के लिए कबीर की वाणी का संदेश लेकर "ढाई आखर प्रेम" की सांस्कृतिक यात्रा 9 अप्रैल को यायावर राहुल सांकृत्यायन के जन्मदिन पर रायपुर से आरंभ हो चुकी है. लगभग डेढ़ महीने तक पांच राज्यों छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश में चलने वाली यह यात्रा 13 अप्रैल को डाल्टनगंज, 14 अप्रैल को रांची और 15 अप्रैल को चांडिल होते हुए दोपहर 1 बजे जमशेदपुर पहुंचेगी. कबीर के सूत्र वाक्य " ढाई आखर प्रेम" पर आधारित यह सांस्कृतिक यात्रा का उद्देश्य जन संगीत, गीत, नुक्कड़ नाटक, किस्सागोई के माध्यम से समाज में प्रेम का संदेश प्रसारित - प्रचारित करना है. इसे भी पढ़ें : तीन">https://lagatar.in/cng-becomes-costlier-by-rs-14-in-three-months-taxi-auto-fare-may-increase-by-50/">तीन
महीने में 14 रुपये महंगी हुई सीएनजी, 50 फीसदी बढ़ सकता है टैक्सी-ऑटो का किराया!
महीने में 14 रुपये महंगी हुई सीएनजी, 50 फीसदी बढ़ सकता है टैक्सी-ऑटो का किराया!

Leave a Comment