Jamshedpur (Rohit kumar) : सिदगोड़ा थाना अंतर्गत भोजपुर कॉलोनी स्थित स्वर्णरेखा नदी में बुधवार को एक युवक का व्यक्ति बरामद किया गया था. इधर, गुरुवार को भी शव की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस शव की पहचान करने में जुटी हुई है. मृतक की उम्र 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजित कुमार ने बताया कि बुधवार को स्थानीय लोगों से सूचना मिली थी कि भोजपुर कॉलोनी स्वर्णरेखा नदी में एक शव दिखाई दे रहा है. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को स्थानीय मछुआरों को मदद से नदी से बाहर निकलवाया गया. शव को पोस्टमार्टम हाउस के शीतगृह में रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस मृतक के पहचान में जुटी हुई है.
इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ऑन लाइन किया थर्ड रेल लाइन व वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन