Search

जमशेदपुर: 1000 कलश स्थापित कर देवताओं का किया गया अभिषेक

Jamshedpur : बिष्टुपुर स्थित धर्म सास्था मंदिर में आयोजित 74वें प्रीति महोत्सव के चौथे दिन वेद पंडितों ने 1000 कलश स्थापित कर मंदिर में स्थापित देवताओं का अभिषेक किया. पूजा की शुरुआत महा गणपति हवन के साथ हुई. मुख्य पुजारी विजय भानु के मार्गदर्शन में अन्य पुरोहितों ने मंत्रों का सस्वर जाप किया. उसके बाद श्री कार्तिक और श्री धर्म सास्था की महाआरती की गई. इसके बाद मंदिर की प्रबंध समिति के सदस्यों ने श्रदधालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया. इसे भी पढ़ें: पेगासस">https://lagatar.in/mamtas-disclosure-about-pegasus-was-offered-to-buy-for-25-crores/">पेगासस

को लेकर ममता का खुलासा :  25 करोड़ में खरीदने का मिला था ऑफर
[caption id="attachment_270308" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/17mjsr4b.jpg"

alt="" width="600" height="373" /> मंदिर परिसर में स्थापित कलश.[/caption]

टाटा स्टील के पूर्व एमडी पत्‍नी के साथ पूजा में शामिल हुए

[caption id="attachment_270310" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/17mjsr4a-272x300.jpg"

alt="" width="272" height="300" /> मंदिर में बैठे जेजे ईरानी एवं अन्य.[/caption] 74 वें प्रीति महोत्सव के चौथे दिन टाटा स्टील के पूर्व प्रबंध निदेशक जेजे ईरानी एवं उनकी पत्नी डेजी ईरानी शामिल हुईं. इस दौरान दोनों ने वेद पंडितों से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मंदिर कमिटी के चेयरमैन पीएन शंकरन ने दोनों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया. काफी वृद्ध होने के कारण डॉ. जेजे ईरानी एक जगह बैठे रहे. हालांकि डेजी इरानी ने मंदिर में स्थापित देवताओं के दर्शन किए. इसे भी पढ़ें: चांडिल">https://lagatar.in/chandil-chhau-dance-organized-by-jharkhand-development-council-in-udtand/">चांडिल

: उदाटांड़ में झारखंड विकास परिषद के द्वारा छऊ नृत्य का हुआ आयोजन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp