: शस्त्र लाइसेंसों का सत्यापन 15 मई तक होगा
इन पंचायतों में समरसेबुल पंप लगाने का नहीं है ब्यौरा
जमशेदपुर प्रखंड में वैसे तो 55 पंचायत हैं. लेकिन वितीय वर्ष 2017 से 2021 के बीच 39 पंचायतों में समरसेबुल पंप लगाया गया. हालांकि, सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि 39 पंचायतों में केवल 23 पंचायतों में समरसेबुल पंप लगाने की स्वीकृति अथवा भुगतान की गई राशि का ब्यौरा विभाग के पास उपलब्ध है. वहीं, बाकी 16 पंचायतों का कोई ब्यौरा प्रखंड कार्यालय में नहीं है. जिनमें बेंको, पश्चिमी घोड़ाबांधा, पश्चिम हलुदबनी, पुड़ीहासा, पूर्वी हलुदबनी, मध्य हलुदबनी, दक्षिण हलुदबनी, मध्य गधड़ा, उत्तरी गधड़ा, उत्तर-पश्चिम गधड़ा, पश्चिम किताडीह, हितकू, पूर्वी छोटागोविन्दपुर, बड़ाबांकी व पूर्वी किताडीह शामिल है. इसे भी पढ़े : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-clash-with-electricity-workers-will-not-allow-33-kva-wire-to-be-installed/">धनबाद: बिजली कर्मियों से भिड़े ग्रामीण, नहीं लगाने देंगे 33 केवीए का तार
चापानल का हेड-हैंडल का पता नहीं
[caption id="attachment_305568" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="268" /> सूचना अधिकार कार्यकर्ता सदन ठाकुर.[/caption] विदित हो कि सूचना अधिकार कार्यकर्ता सदन ठाकुर ने बताया कि जितने भी चापानलो में समरसेबुल पंप लगाए गए हैं उन चापनलों के हेड, हैंडल, रॉड व अन्य सामग्री कहां गये इसकी जानकारी पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को नहीं है. इन सामानों की अनुमानतः कीमत के आधार पर 53 लाख रुपये सरकारी राजस्व की क्षति हुई है. उन्होंने बताया कि जन सूचना पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी की ओर से सूचना देने में विलंब किया जा रहा था. इस कारण उन्होंने अपील दायर की. जिसके बाद अपीलीय पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ की ओर से अधूरी सूचना उपलब्ध करायी गई. मालूम हो कि सदन ठाकुर ने इस गंभीर मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. इसे भी पढ़े : धालभूमगढ़">https://lagatar.in/dhalbhumgarh-behind-loyla-school-the-lover-and-girlfriend-killed-themselves-by-getting-together-from-the-train/">धालभूमगढ़
: लोयला स्कूल के पीछे प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ ट्रेन से कटकर दी जान
इन पंचायतों में लगाया गया है समरसेबुल पंप
पूर्वी बागबेड़ा, दक्षिणी बागबेड़ा, पश्चिम घाघीडीह, दक्षिणी घाघीडीह, उत्तरी करनडीह, दक्षिणी करनडीह, दक्षिणी कालीमाटी, मध्य घाघीडीह, उत्तरी घाघीडीह, दलदली, पश्चिमी छोटागोविन्दपुर, दक्षिणी मध्य छोटागोविन्दपुर, बेंको, पश्चिमी घोड़ाबांधा, उत्तरी, सुसनीगढ़िया, उत्तरी सरजामदा, पश्चिमी-दक्षिणी सरजामदा, पश्चिम हलुदबनी, पुड़ीहासा, पूर्वी हलुदबनी, मध्य हलुदबनी, ब्यांगबिल, दक्षिणी हलुदबनी, दक्षिणी सुसनिगढ़िया, उत्तरी घोड़ाबांधा, बेलाजुड़ी, उत्तरी किताडीह, बागबेड़ा कालोनी, मध्य गधड़ा, उत्तरी गधड़ा, उत्तरी.-पश्चिमी गधड़ा, मध्य बागबेड़ा, पश्चिमी किताडीह, पूर्वी छोटागोविन्दपुर, बड़ाबांकी, पूर्वी किताडीह, केरूआडूंगरी व दक्षिणी कालीमाटी. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-the-nobles-turned-out-to-snatch-the-camera-from-the-journalist-identified-with-cctv/">आदित्यपुर: पत्रकार से कैमरा छीनने वाले निकले रईसजादे ,सीसीटीवी से हुई पहचान [wpse_comments_template]

Leave a Comment