Search

जमशेदपुर : छोटे बच्चों के लिए पढ़ाई में मददगार गुगल एप “रीड अलांग” जिला प्रशासन ने किया लांच

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  प्राईमरी स्कूल के बच्चों की शिक्षा में मददगार गुगल एप (रीड अलांग) गुरूवार को लांच किया गया. पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से तैयार इस एप की लांचिंग कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल में की गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में एनईपी की निदेशक ज्योत्सना सिंह मौजूद थी. उन्होंने बताया कि यह एप को इस तरह डिजाइन किया गया है. जिससे यह छोटे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करने तथा उन्हें आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि यह एप जिले में चल रहे बुनियादी शिक्षा अभियान को मदद करेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jharkhand-will-remain-untouched-by-the-withdrawal-of-monsoon-forecast-of-rain-throughout-october/">जमशेदपुर

: मानसून की वापसी से झारखंड रहेगा अछूता, अक्टूबर भर वर्षा का पूर्वानुमान
कार्यक्रम में ये लोग थे मौजूदजिला शिक्षा अधिकारी- निरामल बरेली, जिला योजना अधिकारी सोनी कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक निशु कुमारी, आशीष पांडे पिरामल फाउंडेशन से अभिषेक झा, जिला प्रमुख एडीसी, यासिर अराफात, प्रशांत बावस्कर, सुशांत रौशन, दीक्षा मिश्रा, यशस्विनी नंद, फरीदा खानम, अंकित कुमार गांधी साथी पिरामल फाउंडेशन, शिवांशु सिंह (एमजीएनएफ) आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-regional-director-of-jiada-will-inaugurate-kp-auditorium-in-singhbhum-chamber-building-on-14th/">जमशेदपुर

: सिंहभूम चेंबर भवन में केपी सभागार का 14 को जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक करेंगे उद्घाटन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp