Search

जमशेदपुर : घर का खुला छोड़ दिया दरवाजा, हो गयी मोबाइल की चोरी

Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टूइलाडुंगरी ए ब्लॉक की रहने वाली झिंगी कुमारी ने अपने घर का दरवाजा बुधवार को खुला छोड़ दिया था. इसका फायदा उठाते हुये चोर घर के भीतर घुस गये और दो मोबाइल की चोरी कर ली. पुलिस के अनुसार घटना सुबह 4 बजे की है. झिंगी कुमारी रोजाना की तरह सुबह-सुबह उठ गयी थी. इस बीच घर का मेन दरवाजा को खोल दिया था. थोड़ी देर के लिए वह अपने काम में व्यक्त हो गयी थी. इस बीच ही घर के भीतर प्रवेश कर चोरों ने दो मोबाइल की चोरी कर ली. घटना के बाद मामला गोलमुरी थाने तक पहुंचा. घटना के संबंध में गोलमुरी थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-rohit-pathak-shot-for-50-thousand-rupees-in-golmuri/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में 50 हजार रुपए के लिए रोहित पाठक को मारी गोली

शहर में पूर्व में भी घट चुकी है इस तरह की घटनायें

घर के भीतर घुसकर मोबाइल चोरी की घटनाएं आम तौर पर गर्मी के समय में ज्यादा होती है, लेकिन ठंड में भी इस तरह की घटनायें होने से पुलिस भी परेशान है. चोर इतने सतर्क हैं कि वे सुबह के 4 बजे से ही घरों पर नजर रखने लगे हैं. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-lock-of-radhakrishna-temple-in-bagbera-was-neither-broken-nor-opened-yet-lord-krishnas-crown-was-stolen/">जमशेदपुर

: बागबेड़ा में राधाकृष्ण मंदिर का न ताला टूटा न खुला, फिर भी भगवान कृष्ण की चांदी का मुकुट चोरी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp