Search

जमशेदपुर: जुगसलाई थाना प्रभारी से उलझ गये शराबी, थाने में भी काटा बवाल

Jamshedpur : जुगसलाई थाना क्षेत्र में स्थित एक बिरयानी दुकान से उपजा विवाद बुधवार को गहरा गया. नशे में धुत्त तीन शराबी जुगसलाई थाना प्रभारी तरूण कुमार के साथ थाने पर ही उलझ गये. हालाकि पुलिस के समक्ष तीनों की एक नहीं चली. किसी तरह से पुलिस तीनों को लेकर थाने पर पहुंची. पुलिस ने विवाद को तो शांत कर दिया है, लेकिन विवाद है कि सुलझने का नाम ही नहीं ले रहा है. कुछ लोग मामले में राजनीति कर रफा-दफा करने का भी प्रयास कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-widow-of-kashidih-accuses-nirbhay-singh-of-assault-for-not-paying-10-lakh-extortion/">जमशेदपुर

: काशीडीह की विधवा ने निर्भय सिंह पर लगाया 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का आरोप

बिरयानी दुकान से शुरू हुआ था विवाद

पूरा विवाद जुगसलाई के एक बिरयानी दुकान से शुरू हुआ था. तब तीनों शराबी बिरयानी दुकान पर बिरयानी के लिये गये हुये थे. बिरयानी दुकान में सामान देने में विलंब करने पर वहां पर हो-हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि तीनों ने एक टेंपो का शीशा तोड़ दिया और कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर जुगसलाई पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एक शराबी को पकड़कर थाने पर लेकर गयी. इसके बाद पुलिस ने और दो शराबियों को पकड़कर ले गयी. इसके बाद तीनों शराबियों ने थाने पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. दिन के 2 बजे से शुरू हुआ विवाद देर शाम तक चलता रहा. इसे भी पढ़ें : [caption id="attachment_317389" align="alignnone" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/05/bag-1-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> पुलिस हिरासत में जुगसलाई थाने में तीनों शराबी.[/caption] [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp