: काशीडीह की विधवा ने निर्भय सिंह पर लगाया 10 लाख रंगदारी नहीं देने पर मारपीट का आरोप
बिरयानी दुकान से शुरू हुआ था विवाद
पूरा विवाद जुगसलाई के एक बिरयानी दुकान से शुरू हुआ था. तब तीनों शराबी बिरयानी दुकान पर बिरयानी के लिये गये हुये थे. बिरयानी दुकान में सामान देने में विलंब करने पर वहां पर हो-हंगामा शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि तीनों ने एक टेंपो का शीशा तोड़ दिया और कुछ लोगों के साथ मारपीट भी की.घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पर जुगसलाई पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और एक शराबी को पकड़कर थाने पर लेकर गयी. इसके बाद पुलिस ने और दो शराबियों को पकड़कर ले गयी. इसके बाद तीनों शराबियों ने थाने पर ही हंगामा करना शुरू कर दिया. दिन के 2 बजे से शुरू हुआ विवाद देर शाम तक चलता रहा. इसे भी पढ़ें : [caption id="attachment_317389" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> पुलिस हिरासत में जुगसलाई थाने में तीनों शराबी.[/caption] [wpse_comments_template]

Leave a Comment