: कदमा में घर में घुसकर चापड़ का भय दिखा युवती से सामुहिक दुष्कर्म
कौन-कौन हैं आरोपी
आरोपियों में एमजीएम थाना क्षेत्र के हिलव्यू कॉलोनी लक्ष्मी भवन के रहने वाले भैरव प्रसाद, उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 5 के रहने वाले अनिल कुमार, डिमना रोड स्थित युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर के अलावा अनिल धीवर और सफल पॉल को भी आरोपी बनाया गया है.चार साल बाद भी नहीं पूरा हुआ डुप्लेक्स
मामले में सुशीला सिंह ने कहा है कि उन्होंने अपनी जमीन पर डुप्लेक्स बनाने के लिये 6 मई 2017 को आरोपियों के साथ एग्रिमेंट किया था. 16 अप्रैल 2021 तक उन्होंने काम पूरा होने का इंतजार भी किया था. बावजूद काम नहीं होने पर अंततः वह मामले को लेकर आगे गयी. जब जमीन मालकिन को लग गया है कि वह एग्रिमेंट करवाके फंस गयी है तब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. घटना के संबंध में एमजीएम थाना प्रभारी का कहना है कि मामला डुप्लेक्स को लेकर जमीन विवाद का है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fear-of-criminals-among-businessmen-after-firing-fear-has-gone-home-in-hearts/">धनबाद: फायरिंग के बाद व्यवसायियों में अपराधियों का खौफ, दिलों में घर कर गया है डर [wpse_comments_template]

Leave a Comment