Search

जमशेदपुर: विधायक मंगल कालिंदी के आप्त सचिव ने पिंटू दत्ता पर किया छिनतई व जान मारने की धमकी देने का केस

Jamshedpur : विधायक मंगल कालिंदी के आप्त सचिव बिरसानगर जोन नंबर 2 बी के रहने वाले रायमुल बानरा ने पूर्व जिप सदस्य सह कद्दावर झामुमो नेता पिंटू दत्ता के खिलाफ छिनतई करने और जान मारने की धमकी देने का एक मामला दर्ज कराया है. एमजीएम थाने में दर्ज कराये गये मामले में कहा गया है कि रायमुल बानरा 22 मई की सुबह 8.30 बजे फुदलुंग गांव से लौटते पिंटू दत्ता और उसके साथियों ने डोभापानी गांव के पास उनकी गाड़ी को रोका गया था. इस बीच गाली-ग्लौज की गयी. जान मारने की नियत से मारपीट करने के साथ-साथ चांदी की चेन की भी छिनतई कर ली. इस बीच शर्ट फाड़ दिया गया और गला दबाकर मारने का भी प्रयास किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-indecent-act-with-a-girl-by-entering-the-house-in-jugsalai-arrested/">जमशेदपुर:

जुगसलाई में घर में घुसकर बच्ची से अश्लील हरकत, गिरफ्तार

अपने उपर लगे आरोप पर क्या कह रहे हैं पिंटू दत्ता

पूर्व जिला पार्षद पिंटू दत्ता ने अपने उपर लगाये गये आरोप को निराधार बताया और कहा कि उनपर झूठा मामला दर्ज कराया गया है. इसके विरोध में वे ग्रामीणों के साथ एसएसपी ऑफिस पर बेमियादी धरना पर बैठ जायेंगे. पिंटू का कहना है कि 22 मई को डोभापानी गांव के लोग रायमुल बानरा के साथ मारपीट कर रहे थे. उन्होंने तो बचाने का काम किया है. पिंटू का कहना है कि जिला परिषद से उनकी पत्नी प्रभावती दत्ता खड़ी है. जबकि विधायक मंगल कालिंदी की ओर से सपना रानी धीवर को चुनाव मैदान में खड़ा किया गया है. रायमुल सपना धीवर के लिये प्रचार करने आये हुये थे. पिंटू दत्ता का कहना है कि मंगल कालिंदी को पार्टी में शामिल कराने और पहली बार टिकट दिलाने में उनका ही हाथ था. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-two-arrested-with-weapons-in-birsanagar-came-on-bail-10-days-ago/">जमशेदपुर:

बिरसानगर में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, 10 दनों पहले हीआया था जमानत पर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp