Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : जमशेदपुर में बकरीद का त्योहार पूरे धूमधाम से मनाया जा रहा है. अकीदतमंदों द्वारा मानगो में ईदगाह के अलावा बारी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई. इसके अलावा साकची आम बागान ईदगाह, साकची जामा मस्जिद, गौशाला मस्जिद, जुगसलाई ईदगाह, धातकीडीह बड़ी मस्जिद, मक्का मस्जिद, समेत सभी मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की गई. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे को गले लग कर बकरीद की मुबारकबाद दी.
इसे भी पढ़ें : कड़ी सुरक्षा के बीच रांची की विभिन्न मस्जिदों में अदा की गयी बकरीद की नमाज, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
शुरू है कुर्बानी का सिलसिला
बकरीद की नमाज से पहले और नमाज के बाद कुर्बानी का सिलसिला जारी है. लोगों ने अपने बकरों की कुर्बानी दी. इसके अलावा घरों में सेवइयां बनाई गई हैं. तरह-तरह के पकवान बने हैं. लोग बकरीद का पर्व धूमधाम से मना रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : नुक्कड़ नाटक कर बच्चों ने स्टील की खपत बढ़ाने का दिया संदेश
इसलिए मनाई जाती है बकरीद
मुसलमान अपने नबी हजरत इब्राहिम के बेटे हजरत इस्माइल की कुर्बानी की घटना की याद में बकरी ईद मनाते हैं. हजरत इब्राहिम ने ख्वाब देखा था कि वह अपने बेटे हजरत इस्माइल को कुर्बान कर रहे हैं. इसके बाद उन्हें मैदान में ले जाकर कुर्बानी देनी चाही. लेकिन ईश्वर ने इस्माइल को हटाकर उनकी जगह एक दुंबा भेज दिया जो कुर्बान हो गया.
Leave a Reply