Search

जमशेदपुर: मानगो में कार लेकर ब्राउन शुगर बेचने निकली थी युवती, पकड़ी गयी

Jamshedpur : मानगो थाना क्षेत्र के दाइगुट्टू कावेरी रोड पर एक युवती कार लेकर ब्राउन शुगर बेचने के लिये निकली हुई थी. तब कुछ दूरी पर ही पुलिस गश्त लगा रही थी.  रात के 1.10 बजे कार पर पुलिस की नजर पड़ते ही करीब गयी. तब चालक कार से उतरा और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस बीच पुलिस ने युवती से पूछताछ की और उसे थाने पर लेकर आयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-flag-march-taken-out-to-maintain-peace-and-order/">जमशेदपुर:

शांति-व्यवस्था कायम करने के लिये निकाला गया फ्लैग मार्च

50 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद

कार की जांच के क्रम में पुलिस ने उसके भीतर से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया. युवती ने पूछताछ के क्रम में पुलिस को बताया कि वह ब्राउन शुगर बेचने क काम करती है. युवती का नाम आरती कुंभकार है और वह बारीडीह बस्ती के नागाडुंगरी पथ की रहने वाली है. उसके पास से पुलिस ने ब्राउन शुगर के अलावा एक मोबाइल फोन और कार भी बरामद किया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-firing-in-burmines-no-casualties/">जमशेदपुर:

बर्मामाइंस में फायरिंग, दहशत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp