Jamshedpur : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, सुंदरनगर एवं झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, बोड़ाम की छात्राओं के लिये डालसा की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आय़ोजन किया गया. कार्यक्रम में जमशेदपुर सिविल कोर्ट की प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी मोना श्रीवास्तव, नुमान खान एवं आलोक ओझा शामिल हुए. तीनों न्यायिक दंडाधिकारियों ने बारी-बारी से छात्राओं को भारतीय संविधान में वर्णित अलग-अलग कानूनों से अवगत कराया. जिसमें भारतीय संविधान, संविधान की प्रस्तावना, शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल शोषण, पोक्सो एक्ट, चाइल्ड हेल्पलाइन, गुड एवं बैड टच आदि विषय शामिल थे.
इसे भी पढ़ें: छठी जेपीएससी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार और जेपीएससी को दिया नोटिस
अभिभावक विहिन नाबालिग बच्चों को मिलेगा पीएम केयर्स का लाभ
इसके अलावे केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से अभिभावक विहिन बच्चों के लिये संचालित फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सशिप स्कीम, पीएम केयर्स की जानकारी दी गई. खासकर कोविड काल में अपने अभिभावक खोने वाले नाबालिग बच्चों को उक्त तीनों स्कीम से जोड़ा जाना है. माता-पिता में किसी एक की मृत्यु होने पर स्पांसरशिप योजना, दोनों की मृत्यु होने पर फोस्टर केयर एवं कोविड-19 से माता-पिता की मृत्यु होने पर पीएम केयर्स स्कीम का लाभ मिलेगा. ज्ञात हो कि जमशेदपुर में मानगो के एक 12 वर्षीय नाबालिग के माता-पिता का निधन कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण हो गया था. जिसके कारण उक्त बच्चे को पीएम केयर्य स्कीम से जोड़ा गया है.
कार्यक्रम में ये थे मौजूद
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डन राजली माई टुडू, पूर्व पार्षद रीना सिंह, शिक्षिका वंदना मुर्मू, नेहा कुमारी, राधिका गागराई, सुबासी मुर्मू, पीएलवी अरूण रजक सुनील कुमार, जयंत नंदी, मनोज तिवारी सहित काफी संख्या में छात्राएं मौजूद थीं.
इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर: चैम्बर ने दक्षिण पूर्व रेल महाप्रबंधक से की टाटानगर रेलवे स्टेशन में दवा दुकान खोलने की मांग
[wpse_comments_template]