Jamshedpur : गर्मी को देखते हुए जिला मुख्यालय में खुले कंट्रोल रूम में पेयजल से जुड़ी शिकायतें आनी शुरू हो गई हैं. गुरुवार को सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक कूल 21 शिकायतें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कंट्रोल रूम में दर्ज की गई. अधिकांश शिकायतें हैंडपंप की मरम्मत एवं जलमीनार के खराब होने से जुड़ी है. कंट्रोल रूम में शहरी क्षेत्र की एक-दो शिकायतें आज दर्ज की गई. जबकि ग्रामीण क्षेत्र की 19 शिकायतें दर्ज की गई.
इसे भी पढ़ें : चाकुलिया : शांतिपूर्ण रहा बोर्ड परीक्षा का पहला दिन
हैंडपंप के खराब रहने की शिकायत
शहरी क्षेत्र के सोनारी स्थित मिथिला हाई स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में स्थित हैंडपंप के खराब रहने की शिकायत की गई. हैंडपंप खराब रहने से छात्रों को पेयजल की काफी दिक्कत हो रही है. इसी तरह पोटका के हाड़तोपा स्थित प्राइमरी स्कूल का हैंडपंप खराब रहने की शिकायत दर्ज की गई.
खरसावां : मॉडल महिला कॉलेज में ओड़िया भाषा की पढ़ाई के लिये नामांकन शुरू कराने की मांग
दो पालियों में कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त हुए कर्मी
जिला जल कंट्रोल रूम में दो पालियों में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. पहली पाली सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तथा दूसरी पाली अपराह्न दो बजे से रात आठ बजे तक है. पहली पाली में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर के लिपिक शुभम कुमार और आदित्यपुर प्रमंडल के लाल मार्डी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जबकि दूसरी पाली में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जमशेदपुर के कम्प्यूटर ऑपरेटर मनोज कुमार एवं आदित्यपुर प्रमंडल के कार्य निरीक्षक अशोक तिवारी हैं. कंट्रोल रूम में मोबाइल संख्या 8083632535 एवं दूरभाष संख्या- 0657-2440111 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.