Search

जमशेदपुर : होटल ताज में 26/11 को हुए हमले में घायल एनएसजी कमांडों की आपबीती ने लोगों में भरा देशभक्ति का जज्बा

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : पूर्व सैनिक सेवा परिषद और सैल्युट तिरंगा झारखंड की ओर से कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में संयुक्त रुप से आयोजित सैनिक शौर्य सम्मान सह प्रतिभा सम्मान में वीर नारियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का आयोजन साकची स्थित राजेंद्र विद्यालय ऑडिटोरियम में किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैल्यूट तिरंगा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में एनएसजी कमांडो सह दिल्ली कैंट के पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह उपस्थित रहे. वही सम्मानित अतिथियों में भारतीय जनता पार्टी व्यावसायिक प्रकोष्ठ, झारखण्ड प्रदेश के संयोजक नीरज सिंह, स्थानीय युनिट 220 फील्ड रेजिमेंट के सूबेदार अनार सिंह, ब्रिगेडियर रणविजय सिंह, जिलाध्यक्ष वेटरन बृजकिशोर सिंह, भारतीय जनता पार्टी जमशेदपुर महानगर के अध्यक्ष गुंजन यादव सैल्यूट तिरंगा झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष रंजन चौधरी सैल्यूट तिरंगा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-cost-of-education-is-increasing-rapidly/">जमशेदपुर

: तेजी से बढ़ रहा शिक्षा का खर्च

एनएसजी कमांडो की आपबीती सुन खड़े हुए सभी के रोंगटें

[caption id="attachment_716137" align="aligncenter" width="272"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/07/सैनिक-सम्मानित-272x181.jpg"

alt="" width="272" height="181" /> कार्यक्रम में मौजूद लोग[/caption] कार्यक्रम में आये हुए विशिष्ट अतिथि एनएसजी कमांडो सह पूर्व विधायक दिल्ली कैंट सुरेंद्र सिंह ने लोगों को सम्बोधित करते हुए अपने कार्यकाल में भारत में हुए आतंकवादी घटनाओं के बारे में जिक्र करते हुए 2008 में 26/11 मुंबई ताज होटल अटैक के बारे में लोगों को बताया. उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा की किस प्रकार से वहां आतंकवादी होटल के अंदर छुप कर लगातार पुलिस के जवान और सेना के जवानों पर गोलियों और हैंड ग्रेनेड से हमले कर रहे थे. जिसके बाद एनएसजी कमांडोज को मोर्चा संभालने का आदेश सरकार की ओर से दिया गया. हमें हेलीकॉप्टर द्वारा एयर ड्रॉप कर वहां भेजा गया. जिसके बाद होटल में कई कमरों के होने के कारण समझ नहीं आ रहा था कि आतंकवादी कहां छुपे बैठे हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-raghuvar-is-shocked-to-see-mainheart-and-toffee-t-shirt-scams-saryu-rai/">जमशेदपुर

: : मेनहर्ट और टॉफी टी-शर्ट घोटाले में घिरता देख बौखला गए हैं रघुवर- सरयू राय
मगर हम मजबूत इरादे पक्के जज्बे के साथ हम आगे बढ़े और कई जगहों के सर्च के दौरान रूम खोलते हीं हम पर हमला हुआ जिसमें हमारे कुछ साथी घायल हुए. इसी दौरान तलाशी के वक़्त रूम का दरवाजा खोलते हैं एक आतंकवादी द्वारा मुझ पर हैंड ग्रेनेड फेंका गया उस वक्त बचाव के लिए कोई जगह नहीं होने के कारण मैंने एक फ्लोर से निचले फ्लोर पर छलांग लगा दी और उनके साथ लड़ता रहा. इसी क्रम में बार काउंटर के पीछे छुपे आतंकवादी ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे. जिसके बाद हमने रणनीति के तहत उन्हें भी ढेर किया. इस दौरान मुझे गोली भी लगी मगर अपनी जान की परवाह किये बिना मैंने अपने कमांडो चाकू से दो लोगों पर प्रहार कर उन्हें मौंत के घाट उतार दिया और पाकिस्तान के भेजे आतंकियों के मंसूबे को नाकाम किया. कमांडों की बातों को सुनकर हॉल में मौजूद लोगों में जहां देशभक्ति का जज्बा जाग उठा. वहीं सभी को रोंगटें भी खड़े हो गए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-i-will-try-to-protect-the-rights-of-sikhs-saryu/">जमशेदपुर

: सिखों के अधिकार सुरक्षित रखने का प्रयास करूंगा- सरयू

इन्हें किया गया सम्मानित

शहीद गणेश हांसदा के माता पिता एवं भाई, शहीद किशन दुबे की माता एवं भाई, शहीद लेफ्टिनेंट कमांडर मनोरंजन के पिता, शहीद मनोज कुमार की पत्नी सुनीता एवं पिता, शहीद श्रीनिवास की पत्नी पदमा राव, शहीद जितेंद्र कुमार की पत्नी दुर्गावती देवी, शहीद मनोहर कुंकल की पत्नी शोभा कुंकल, लेफ्टिनेंट कमांडर ए आर बासु के अलावे रेड क्रॉस के मानद सचिव विजय सिंह, पत्रकार संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, सत्येंद्र कुमार, वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के हरि सिंह राजपूत, अंत्योदय संस्था के प्रवीन शेट्टी, शिक्षा के क्षेत्र में उलीडीह के सुमेश्वर मुर्मू, कला के क्षेत्र में स्वैक्षा साहू एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में नीरज सिंह को सम्मानित किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-gurpreet-became-champion-in-muay-thai-honored-by-rangreta-mahasabha/">जमशेदपुर

: मुआय थाई में चैंपियन बने गुरप्रीत को रंगरेटा महासभा ने किया सम्मानित

कार्यक्रम में यह लोग थे मौजूद

रविशंकर तिवारी सैल्यूट तिरंगा झारखण्ड कार्यकारी अध्यक्ष के साथ साथ जिला महामंत्री दिनेश सिंह, रमेश सिंह, डॉक्टर कमल शुक्ल, अभय सिंह, विनोद राय, अर्जुन ठाकुर, मनोज ठाकुर, हरेन्दु शर्मा, हंसराज सिंह, हरेराम यादव, दीपक तिवारी, शुशील पांडेय, अरुण सिंह, मनीष पांडेय, प्रमोद कुमार, अशोक श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह, काम बाबू, नरेंद्र कुमार, शिवशंकर चक्रवर्ती, कुंदन सिंह, चन्द्रमा सिंह, विजय शंकर पांडेय समेत पूर्व सैनिकों के परिवार और जमशेदपुर के लोग उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-santosh-of-the-district-won-two-gold-medals-in-the-world-police-body-building-games/">चक्रधरपुर

: वर्ल्ड पुलिस बॉडी बिल्डिंग गेम्स में जिले के संतोष ने जीते दो गोल्ड मेडल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp