Search

जमशेदपुर : लूट की बाइक से दिया था आजादनगर में स्कूटी लूट की घटना को अंजाम, 6 गिरफ्तार

Jamshedpur : आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नम्बर 16 माधोबाग कॉलोनी के निकट 15 जनवरी की रात दवा दुकानदार हाजी हलीलुल हक से दो बाइक पर आये बदमाशों ने उनकी स्कूटी और मोबाइल फोन लूट लिया था. इस मामले में आजादनगर पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. लूट की घटना को अंजाम देने के पहले बदमाशों  ने उनके कनपट्टी पर हथियार सटा दिया था. तब बदमाशों ने कहा था कि हल्ला किया तो गोली मार देंगे. घटना का खुलासा एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता करके किया. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-new-gangs-are-giving-results-of-firing-incidents-in-the-city-competition-to-establish-supremacy/">जमशेदपुर

: शहर में नये गिरोह दे रहे फायरिंग की घटनाओं को अंजाम, वर्चस्व कायम करने की होड़

ये हुए गिरफ्तार

उलीडीह हयातनगर का रहने वाला मो. रियाज खान उर्फ रियाज खान, शाहिद अली उर्फ काला बाबू, बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 6 बी का सुरज लोहार, शाहिद जेवियर्स, सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बारीडीह का विकास सिंह उर्फ विकेश और सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह का कुंदन सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

तीन मामले का किया उद्भेदन

छह बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुल तीन मामले का उद्भेदन कर दिया है. 19 जनवरी को बोड़ाम के दलमा लेक में रियाज के पैर पर गोली लगी थी. तब उसने कहा था कि उसे सन्नी ने गोली मारी है, लेकिन इस मामले में उसने खुद को ही गोली मारी थी. 12 जनवरी को बोड़ाम में बाइक लूट की एक घटना घटी थी. इस लूट में भी रियाज, शाहिद और कालाबाबू का हाथ था.

लूट की बाइक से हुई थी आजादनगर में स्कूटी की लूट

बोड़ाम में बाइक लूट की घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने आजादनगर में स्कूटी और मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया था. बाइक लूटने के बाद सूरज के पास रखवा दिया था. सूरज ने ही बाइक के पार्ट-पूर्जों क खोलवाकर बेचा. गाड़ी को पुलिस ने कुंदन और विकास के घर से बरामद किया.

कपाली में बेची स्कूटी

आजादनगर से लूटी गयी स्कूटी को कपाली इलाके में ले जाकर बेची गयी थी. एसएसपी का कहना है कि कपाली इलाके के अपराधियों से भी सभी की छनती है. वे एक-दूसरे की मदद किया करते हैं. स्कूटी के साथ लूटी गयी मोबाइल शाहिल जेवियर्स के पास से पुलिस ने बरामद किया. विकास, कुंदन और सूरज लोहार के घर से स्कूटी का चेचिस और चक्का बरामद किया गया.

रियाज और शाहिद पहले भी जा चुका है जेल

रियाज खान और शाहिद अली इसके पहले भी जेल जा चुका है. रियाज कोपुलिस ने हत्या के मामले में 13 नवंबर 2018 को जेल भेजा था. एसएसपी का कहना है रियाज ने अपने भाई के साथ मिलकर शेख रब्बानी की हत्या की थी. उस मामले में वह जमानत पर है. इस मामले में सन्नी गवाह बना हुई है. सन्नी की गवाही से ही दोनों भाइयों को सजा हो सकती है. इस कारण से फायरिंग की झुठी कहानी उसने रची थी. इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-police-arrested-three-absconding-accused-in-taunting-asi/">जमशेदपुर

: एएसआई पर कट्टा तानने में फरार तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp