Search

जमशेदपुर : गिरधारी बाबू की कमी समाज को खलेगी: अनिल मोदी

Jamshedpur : जमशेदपुर सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स)  और जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल मोदी ने जमशेदपुर थोक वस्त्र विक्रेता संघ के पूर्व अध्यक्ष गिरधारी लाल सरायवाला के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि गिरधारी बाबू का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/sjdfj-jamshedpur-woman-molested-by-entering-house-in-golmuri-fir-named-on-two/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में घर में घुसकर महिला से छेड़खानी, दो पर नामजद प्राथमिकी

समाज में भी दे चुके हैं योगदान

गिरधारी बाबू हंसमुख, मिलनसार और कर्मठ व्यक्तित्व के धनी थे. उनके निश्छल स्वभाव को हर कोई शिद्दत से याद करता है. उन्होंने सिंहभूम  चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड  इंडस्ट्रीज में भी कोषाध्यक्ष और सचिव के रूप में सेवा दे चुके थे. इसके अलावा समाज की दर्जनों संस्थाओं में उनका योगदान और अवदान था. उनकी कमी समाज को खलती रहेगी. उनकी कमी निकट भविष्य में पूरी कर पाना संभव नहीं है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-death-of-a-woman-injured-by-a-rod-attack-in-govindpur-in-the-course-of-treatment-police-will-register-a-case-of-murder/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में रॉड के हमले से घायल महिला की इलाज के क्रम में मौत, हत्या का मामला दर्ज करेगी पुलिस
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp