: विवाहिता को जहर देकर मार डाला, देवर पर आरोप
जमशेदपुर : बागबेड़ा में राधाकृष्ण मंदिर का न ताला टूटा न खुला, फिर भी भगवान कृष्ण की चांदी का मुकुट चोरी
Ashok Kumar Jamshedpur : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सोमाय झोपड़ी जोगी मैदान के पास स्थित राधाकृष्ण मंदिर से 31 जनवरी की देर रात चोरों ने श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति से मुकुट की चोरी कर ली. घटना की जानकारी मंदिर के लोगों ने मंगलवार को बागबेड़ा पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस पुजारी प्रदीप कुमार मिश्रा के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. राधाकृष्ण मंदिर से मुकुट चोरी की बात तो पुजारी और मंदिर की देखभाल करने वाले तो कर रहे हैं, लेकिन बागबेड़ा पुलिस का कहना है कि घटना में न तो मंदिर का ताला टूटा है और न ही मंदिर के भीतर के सामान को क्षतिग्रस्त किया गया है. इसके बावजूद मंदिर के भीतर से मुकुट की चोरी कैसे हो सकती है. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-married-woman-killed-by-poisoning-charges-against-brother-in-law/">जामताड़ा
: विवाहिता को जहर देकर मार डाला, देवर पर आरोप
: विवाहिता को जहर देकर मार डाला, देवर पर आरोप

Leave a Comment