Search

जमशेदपुर : रंग-बिरंगी राखियों से पटा बाजार, 31 अगस्त को बहने भाइयों की कलाई पर बांधेंगी की राखी

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : भाई-बहन के प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन नजदीक है. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में राखियों की दुकानें सज गई हैं. साकची, बिस्टुपुर, गोलमुरी बरीडीह सहित छोटे-बड़े दुकान रंग-बिरंगी राखियों से सज गई है. बाजारों में पांच रुपये से शुरू होकर 200 रुपये तक की राखियां मिल रही हैं. कुंदन, मोती, जड़ी धागा, डायमंड रखी, रेशम राखी से पूरा बाजार पट गया है. इस वर्ष राखी 30 अगस्त को मनाई जाएगी लेकिन इसी दिन भद्रा है इस कारण राखी बांधने का मुहूर्त 30 अगस्त के रात्रि 9:00 के बाद से शुरू होगी, जो 31 अगस्त को सुबह 7:30 बजे तक रहेगा. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-villagers-angry-with-mundas-working-style-opened-the-front/">नोवामुंडी

: मुंडा की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

बच्चों को पसंद आ रही कार्टून कैरेक्टर की राखियां 

[caption id="attachment_741424" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/08/rakhi-bajar-jsr-2.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> राखी से भरा बाजार[/caption] बाजारों में छोटे बच्चों के लिए कई कार्टून कैरेक्टर की राखियां उपलब्ध है जो बच्चों को खूब पसंद आ रही है. छोटा भीम,डोरेमोन, पिकाचु सहित सुपरमैन कैरेक्टर की राखिया खूब बिक रही है. इसके अलावा लाइटिंग वाली राखी भी बच्चों को खूब लुभा रही है. साकची बाजार के थोक विक्रेता शंकर अग्रवाल ने बताया कि इस बार कोलकाता से राखियां मंगवाई गई है. बच्चों के पसंद को ध्यान में रखते हुए राखिया मंगवाई गई है. वहीं युवाओं के लिए ब्रेसलेट की तरह और बड़े लोगों के लिए रुद्राक्ष, गणपति वाली राखी की डिमांड है. 20 रुपये से 100 रुपये तक की राखियां बिक रही है. इसे भी पढ़ें :किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-cswr-organization-made-women-of-saranda-aware-about-cleanliness/">किरीबुरू

: सीएसडब्ल्यूआर संस्था ने सारंडा की महिलाओं को स्वच्छता को लेकर किया जागरूक

चांदी से बनी राखियों का क्रेज 

चांदी की राखियों का भी क्रेज खूब है. ज्वेलरी दुकानों में चांदी की कई तरह और कई रेंज में राखियों का स्टॉक उपलब्ध है. भाई अपने बहन के प्रेम को यादगार के तौर पर संजोकर रखे, इस मकसद से भी चांदी की राखियां पसंद की जा रही है. बाजार में 500 रुपये से लेकर पांच हजार तक की राखी मिल रही है. शिल्पा ज्वेलर्स के मिलिंद अग्रवाल ने बताया कि चांदी की राखी की कई रेंज है जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है. जिसमें ज्यादातर 500 से 2000 तक की राखियां बिक रही है. इसे भी पढ़ें :नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-villagers-angry-with-mundas-working-style-opened-the-front/">नोवामुंडी

: मुंडा की कार्यशैली से नाराज ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

ऑनलाइन राखी भेजने का प्रचलन बढ़ा

डिजिटल युग में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन भला कैसे अछुता रह जाएगा. आज के भाग दौड़ की जीवन में कामकाजी बहनों के पास इतना वक्त नहीं है कि वो भाई के लिए बाजार से जा कर राखी पंसद करके खरीदें फिर उसे पोस्ट करें. फिल्पिकार्ट, अमेजन, मिशू जैसे दर्जनों ऑनलाइन कंपनी ने घर से दूर रहने वाली कामकाजी एवं पढ़ाई करने वाली बहनों के लिए भाई को राखी भेजना आसान कर दिया है. ये कंपनियां मात्र 150 रुपए में राखी के साथ टॉफी भी डिलेवर कर रही है. जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-cyclothon-3-0-organized-by-marwari-yuva-manch/">चक्रधरपुर

: मारवाड़ी युवा मंच की ओर से साइक्लोथॉन 3.0 आयोजित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp