Jamshedpur (Anand Mishra) : शहर समेत पूरे कोल्हान में लोगों ने रविवार को तपिश से थोड़ी राहत महसूस की. पिछले एक सप्ताह से प्रचंड धूप, भीषण लू और 44.0 डिग्री तापमान की वजह से कोल्हान जल रहा था. वहीं आज सुबह से ही हवा में थोड़ी ठंडक और हल्के बादल छाये रहने के कारण तापमान में भी कमी आयी. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में अब तेज हवा के साथ हो सकती है. इससे तपिश से राहत मिलने की संभावना है. रविवार को कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में 40.0 डिग्री से कम तापमान दर्ज किया गया. जमशेदपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक होने के बावजूद 39.8 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 2.3 डग्री अधिक 28.0 डिग्री दर्ज किया गया. सरायकेला में अधिकतम तापमान समान्य से 6.9 डिग्री कम 39 डिग्री रहा. वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले में अधिकतम तापमान 10.5 डिग्री नीचे 33.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. इसे भी पढ़ें : Jamshedpur">https://lagatar.in/jamshedpur-read-another-news-including-unidentified-body-in-tatanagar-station-in-one-click/">Jamshedpur
: टाटानगर स्टेशन में मिला अज्ञात शव सहित एक अन्य खबर पढ़ें एक क्लिक में [wpse_comments_template]
Jamshedpur : शहर समेत कोल्हान में पारा 5 से 10 डिग्री तक गिरा

Leave a Comment