Search

जमशेदपुर: कदमा में झपटमार बदमाशों ने महिला से छीनी चेन

Jamshedpur : कदमा थाना क्षेत्र के पदमा रोड की रहने वाली मुन्नी देवी से झपटमार स्कूटी सवार दो बदमाशों ने जटाधारी मंदिर के पास गले से सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गये. महिला के अनुसार बदमाशों के हाथ सोने की चेन के साथ-साथ लॉकेट भी आया है. घटना के बाद महिला सीधे कदमा थाने में गयी और घटना के संबंध में अज्ञात दो स्कूटी सवार झपटमार के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इसे भी पढ़ें : सलमान">https://lagatar.in/lagatar-salman-khan-arrested-by-jamshedpur-police-from-delhi/">सलमान

खान को जमशेदपुर पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

गले में गमछा लिये था झपटमार

महिला ने पुलिस को बताया है कि झपटमार बदमाश सफेद रंग का शर्ट पहने हुये थे और गले में गमछा भी था. घटना के समय महिला जटाधारी मंदिर गयी हुई थी. इस बीच 3 अगस्त को दिन के 3.20 बजे वह मंदिर से लौट रही थी. अभी चार कदम ही आगे बढ़ी थी कि झपटमार बदमाश ने गले से चेन छिनतई कर फरार हो गये. घटना के बाद महिला ने शोर भी मचाया था, लेकिन बदमाश रफ्तार में फरार होने में सफल हो गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fufa-killed-a-child-by-slitting-his-throat-in-seraikela/">जमशेदपुर:

सरायकेला में फुफा ने की बच्चे की गला रेतकर की हत्या
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp