बेटी ने ही दी थी माता-पिता को मारने के लिये प्रेमी को हथौड़ी
पल्सर बाइक पर सवार थे दोनों झपटमार
कोमल का भाई आशीष कुमार साहु ने घटना के संबंध में लिखित शिकायत सीतारामडेरा थाने में की है. मामले में कहा गया है कि झपटमार बदमाश पल्सर बाइक पर सवार थे. पीछे बैठा बदमाश काले रंग का टी-शर्ट पहने हुये थे और बाइक रफ्तार में चला रहा था.ससुराल से गिफ्ट में मिली थी चेन
चेन के बारे में आशीष ने बताया कि शादी की सालगिरह में कोमला के पति विमलेश खाखा ने उसे गिफ्ट में दिया था. चेन की कीमत 70 हजार रुपये है. घटना के बाद अशीष ने कहा कि दिन-दहाड़े सोने की चेन की छिनतई कर लेना आम लोगों के बीच दहशत पैदा करने के बराबर है. पुलिस को इस दिशा में पहल करनी चाहिये और आगे से इस तरह की घटनायें नहीं हो इसके लिये भी पुलिस को चौकस रहना होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-theft-of-bank-workers-house-in-birsanagar/">जमशेदपुर:बिरसानगर में बैंककर्मी के घर चोरी [wpse_comments_template]

Leave a Comment