Search

जमशेदपुर: जुगसलाई में चालक को अगवा कर ट्रेलर ले भागे बदमाश

Ashok kumar

Jamshedpur : शुक्रवार की आधी रात बाद जुगसलाई से बागबेड़ा थाना के बीच बाइक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला. रात के करीब सवा एक बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने छड़ लोडेड ट्रेलर का पीछा किया और जुगसलाई पिंगमेंट कंपनी टर्निंग के पास चालक के साथ मारपीट की और बाइक पर बैठाकर अगवा कर लिया. इस बीच एक बदमाश ट्रेलर पर सवार होकर लेकर फरार हो गया. थोड़ा आगे बढ़ने पर चालक ने बागबेड़ा पुलिस को देख शोर मचाया उसके बाद पुलिस को देख बाइक सवार बदमाश और ट्रेलर पर सवार बदमाश नीचे उतरकर भाग गये. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-parked-car-in-bistupur-dead-body-of-traveling-businessman-recovered/">जमशेदपुर

: बिष्टुपुर में खड़ी कार में लगी आग, ट्रैवलिंग बिजनेसमैन का शव बरामद

चाईबासा से हैदराबाद लेकर जा रहा था ट्रेलर

ट्रेलर चालक विजय पासवान का कहना है कि उसने 25 लाख रुपये मूल्य का छड़ ट्रेलर पर चाईबासा से लोड किया था. इस बीच वह अपने मालिक सुनिल तिवारी से मिलने बालिगुमा की तरफ जा रहे थे. इसके पहले ही जुगसलाई के पास बाइक सवार तीन बदमाशों में से एक ट्रेलर पर सवार हो गया था और उसके साथ मारपीट करके सड़क पर उतार दिया. बाकी के दो बदमाशों ने चालक को बाइक पर जबरन बैठा लिया. और बागबेड़ा की तरफ लेकर जाने लगे. इस बीच ही रास्ते में बागबेड़ा की पेट्रोलिंग पुलिस को देखकर अगवा चालक शोर मचाने लगा. तब पुलिस सक्रिय हुई और दोनों बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये.

ट्रेलर को हाता से किया गया बरामद

ट्रेलर लूट और चालक को अगवा करने की सूचना जिले की पुलिस को मिल जाने के कारण लूट की ट्रेलर को पोटका के हाता से पुलिस ने बरामद कर लिया. वहीं चालक पुलिस को चकमा देकर वहां से भागने में सफल रहा. घटना में प्रयुक्त बाइक को बागबेड़ा पुलिस ने बरामद कर लिया है, जबकि मामला जुगसलाई थाने में दर्ज कराया गया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-struggling-for-five-seats-of-pg-medicine-department-in-mgm-team-arrived-from-gujarat/">जमशेदपुर:

एमजीएम में पीजी मेडिसीन विभाग की पांच सीटों के लिये जद्दोजहद, गुजरात से टीम पहुंची
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp