: एक प्रभारी चिकित्सक के भरोसे चल रहा जगन्नाथपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
दागी कार्यकर्ता के विरोध में उठने लगे स्वर
कांग्रेस के कई नेता दागी कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष बनाने के खिलाफ हैं. ऐसे लोग गुड्डू गुप्ता का विरोध कर रहे हैं. इन लोगों ने अपनी बात पत्र लिखकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी तक पहुंचा दी है. सूत्र बताते हैं कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के भाई गुड्डू गुप्ता का पूरा काला चिट्ठा दिल्ली तक पहुंचाया गया है. इसमें उनके सारे कारनामों का जिक्र है. इनके खिलाफ, कोर्ट में प्रक्रिया चल रही है. हालांकि, अभी कोर्ट की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. इसे भी पढ़ें :चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-two-day-mahakumbh-of-football-begins-in-dudhiyashol/">चाकुलिया: दुधियाशोल में फुटबॉल का दो दिवसीय महाकुंभ शुरू
गुड्डू गुप्ता जिला अध्यक्ष बने तो बढ़ेगी गुटबाजी
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर गुड्डू गुप्ता जिला अध्यक्ष बनते हैं तो इसे कांग्रेस में एक बार फिर गुटबाजी बढ़ेगी. कई कांग्रेस नेता साफ कह रहे हैं कि पार्टी गुड्डू गुप्ता को ही जिलाध्यक्ष बनाने जा रही है. वहीं, राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अगर गुड्डू गुप्ता जिला अध्यक्ष बनाए जाते हैं तो न केवल कांग्रेस के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में पार्टी की छवि खराब होगी बल्कि जनता में भी गलत मैसेज जाएगा. सूत्रों की मानें तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता अपने भाई को जिला अध्यक्ष बनवाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश प्रभारी से लेकर दिल्ली में जिलाध्यक्ष तय करने के लिए बनी कमेटी तक उनकी बात हो चुकी है. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-last-date-for-enrollment-and-registration-in-ignou-is-september-9/">जमशेदपुर: इग्नू में नामांकन एवं पंजीकरण की अंतिम तिथि नौ सितंबर [wpse_comments_template]

Leave a Comment