Jamshesdpur (Mujtaba Haider Rizvi) : मानगो में नगर निगम पुराने वेंडिंग जोन का जीर्णोद्धार करेगा. शिव मंदिर-दुर्गा मंदिर और मानगो पुल के पास बने वेंडिंग जोन का जीर्णोद्धार किया जाएगा. वेंडिंग जोन की साफ-सफाई कराई जाएगी और प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा. मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बुधवार को मानगो में पहले से बने वेंडिंग जोन का निरीक्षण किया और वेंडिंग जोन के जीर्णोद्धार का फैसला लिया.
इसे भी पढ़ें : चांडिल : बिलकिस बानो का दुष्कर्म व हत्या के आरोपियों को जेल से रिहा करने के खिलाफ नुक्कड़ सभा
कनीय अभियंताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
मानगो में पुराने वेंडिंग जोन के जीर्णोद्धार की जिम्मेदारी नगर निगम के कनीय अभियंताओं को सौंपी गई है. उनसे कहा गया है कि वेंडिंग जोन के जीर्णोद्धार का एस्टीमेट तैयार करें और उन्हें दें. ताकि वेंडिंग जोन का जीर्णोद्धार किया जा सके. चार कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने बताया कि वेंडिंग जोन के जीर्णोद्धार के बाद कोरोना कॉल में अस्थाई रूप से यहां स्थानांतरित किए गए पथ विक्रेताओं को वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा. ताकि ट्रैफिक की समस्या ना पैदा हो. उन्होंने कहा कि पूर्व में बने इन वेंडिंग जोन में अलग-अलग दुकान बनाई गई थी. इसमें दुकानें छोटे आकार की बन गई हैं. इसके अलावा दुकानें टूट-फूट भी गई हैं. जिनका जीर्णोद्धार जरूरी है.