Jamshedpur : पान (तांती) समाज पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से परसूडीह के खासमहल कुंडू भवन में रविवार को आपात बैठक की गयी. बैठक में एक साहित्यकार की ओर से पान (ताती ) जाति पर आपत्तिजनक व जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुये लिखी गयी काल्पनिक कहानी का विरोध किया गया. इस पुस्तक की कहानी को सचिवालय सहायक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. समाज के लोगों ने इसके लिए लेखक से माफी मांगने की भी मांग की है. इसके विरोध में ही समाज के लोग इकट्ठा हुए थे और इसको लेकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गयी. साथ ही आंदोलन करने का भी निर्णय लिया गया.
इसे भी पढ़ें:जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-shri-rajput-karni-sena-will-get-the-community-building-in-musabani-and-the-damaged-statue-of-veer-kunwar-singh-repaired/">जमशेदपुर
: मुसाबनी में सामुदायिक भवन व वीर कुंवर सिंह की क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराएगा श्री राजपूत करणी सेना बैठक में ये थे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से हरीश चंद्र भांज, बनवारी दास, बलराम पात्रो, बुद्धेश्वर पात्रों, बनारस दास, जगदीश दास, उमाकांत दास, अरुण पात्रो, कार्तिक पात्रो, विश्वपति कौनटिया, सनातन पात्रो आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें:चाईबासा:">https://lagatar.in/chaibasa-pg-semester-one-examination-will-be-conducted-under-cctv-surveillance-in-colleges-of-kolhan-university/">चाईबासा:
कोल्हान विवि के कॉलेजों में सीसीटीवी की निगरानी में होगी पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा [wpse_comments_template]
Leave a Comment