कुदरत अली की जमीन हड़पने का मामला: DGP, IG से शिकायत के 17 दिन बाद हुआ FIR
दिसंबर 2021 में गणेश सिंह पर किया गया था हमला
राजपूत करणी सेना युवा के प्रदेश अध्यक्ष गणेश सिंह पर दिसंबर 2021 में सोनारी थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास हमला किया गया था. हमले में वह घायल हो गया था जिसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. निशार ने इस मामले में स्वीकार किया है कि उसने ही कार पर बम फेकने का काम किया था. साथ ही गोली भी उसी ने चलायी थी.17 मार्च 2022 को हुआ था रंगदारी मांगने का केस
पुलिस का कहना है कि निशार के खिलाफ 17 मार्च 2022 को रंगदारी मांगने का एक मामला बिष्टुपुर थाने में दर्ज कराया गया था. उस मामले में भी वह फरार चल रहा था. वर्ष 2013 में वह आर्म्स एक्ट के मामले में जेल गया था. उसने दो अन्य मामले में भी अपना अपराध स्वीकार किया है. फिलहाल पुलिस उसे आर्म्स एक्ट के मामले में जेल भेज रही है, लेकिन अन्य दो मामले में पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी करेगी.कोरोनाकाल में दो साल तक मुंबई में रहा
एसएसपी का कहना है कि निशार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि कोरोनाकाल में वह मुंबई चला गया था. वहां से शहर आने के बाद उसके पास रुपये नहीं थे. इस कारण से उसने सोमवार को अपराध की योजना बनायी. इस कारण से ही वह हथियार लेकर बिष्टुपुर में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में था. पुलिस को इसकी भनक पहले ही मिल गयी थी. इस कारण से वह पकड़ा गया. उसके पास से पुलिस ने कट्टा के साथ-साथ एक जिंदा गोली और मोबाइल फोन भी बरामद किया है.गणेश पर हमला में अमरनाथ का हाथ नहीं
गणेश सिंह पर हमला करने के मामले में एसएसपी ने कहा कि इसमें अमरनाथ सिंह का कोई हाथ नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जांच के बाद ही इस तरह का बयान दे रही है. निशार पर पहले से टेल्को थाने में चोरी का एक मामला दर्ज है. गणेश पर हमला करने के लिये उसे 5000 रुपये मिले थे. प्रेसवार्ता में सिटी एसपी के विजय शंकर, सीसीआर डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता और बिष्टुपुर थाना प्रभारी भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-nirsa-mla-aparna-sen-caught-a-truck-laden-with-banned-mangur-fish/">धनबाद: निरसा की विधायक अपर्णा सेन ने प्रतिबंधित मांगुर मछली लदा ट्रक पकड़ा [wpse_comments_template]

Leave a Comment