- रैफ ने अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस पर `मेरी लाइफ` कार्यक्रम के तहत किया पौधरोपण
: सड़क पर बह रहा नाले का गंदा पानी, परेशानी बढ़ी
alt="" width="600" height="400" /> `मेरी लाइफ` कार्यक्रम का नेतृत्व रैफ के कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार एवं आरसीडब्ल्यूए 106BN की अध्यक्ष बबीता सिंह ने किया. कार्यक्रम में एनजीओ ‘शिवम शिल्प कला केंद्र’ के सदस्यों, आसपास के स्कूली बच्चों एवं वाहिनी के अन्य कार्मिकों और उनके परिवारों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. आरसीडब्ल्यूए 106वीं बटालियन की अध्यक्ष बबीता सिंह ने कहा कि "इस कार्यक्रम में सभी ने जिस उत्साह और समर्पण के साथ भाग लिया है, वह सराहनीय है. पेड़-पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और हमें उनकी रक्षा के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।" इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/two-mps-from-left-parties-reached-parliament-from-bihar-after-two-and-a-half-decades/">बिहार
से ढाई दशक बाद वामदलों के दो सांसद पहुंचे संसद
alt="" width="600" height="400" /> मिया वाकी तकनीक के माध्यम से पौधे लगाने का यह प्रयास न केवल तेजी से हरियाली फैलाने में मदद करेगा, बल्कि स्थानीय जैव विविधता को भी बढ़ावा देगा. कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों और एनजीओ के सदस्यों ने भी पौधरोपण के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और इस पहल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई. मौके पर कमांडेंट डॉ. निशीत कुमार ने कहा कि आज के इस महत्वपूर्ण दिन पर हम सबने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. इसे भी पढ़ें : पल्ली">https://lagatar.in/parish-priest-anand-david-khalkho-appointed-vicar-general/">पल्ली
पुरोहित आनंद डेविड खलखो विकार जनरल नियुक्त
alt="" width="600" height="400" /> मिया वाकी तकनीक से पौधरोपण का उद्देश्य न केवल पर्यावरण को हरा-भरा बनाना है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है. यह आयोजन 106वीं बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स के पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हम आशा करते हैं कि इस प्रकार के कार्यक्रम भविष्य में भी निरंतर आयोजित होते रहेंगे और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को बढ़ावा देंगे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment