Search

जमशेदपुर : सर्पदंश से मृत किशोरी के परिजनों को दो माह बाद भी नहीं मिला मुआवजा

[caption id="attachment_363826" align="aligncenter" width="780"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/Bodam-Sarpdansh-Muavja.jpg"

alt="" width="780" height="1040" /> अंचलाधिकारी को मांगपत्र सौंपते परिजन.[/caption] Jamshedpur (Sunil Pandey) : बोड़ाम प्रखंड के भुला गांव के जामबनी टोला निवासी पशुपति महतो की पुत्री अनिता महतो की मौत दो माह पहले संर्पदंश से हो गई. घटना पुरूलिया (पश्चिम बंगाल) के रोलाडीह गांव में हुई थी. घटना के दो माह बीतने के बाद भी परिजनों को सरकार की ओर से किसी तरह का मुआवजा नहीं मिला. जिसके कारण पशुपति महतो एवं उनका परिवार खासे परेशान है. बुधवार को इस मामले की जानकारी डालसा के पारा लिगल वोलंटियर निताई चंद्र गोराई को होने के बाद उन्होंने पीड़ित परिवार का मुआवजा से जुड़ा आवेदन अंचलाधिकारी को सौंपा. इसे भी पढ़ें : मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-transportation-of-iron-ore-continues-from-the-under-construction-road-going-from-minabazar-to-chiria-mines-villagers-protest/">मनोहरपुर

: मीनाबाजार से चिरिया माइंस जानी वाली निर्माणाधीन सड़क से लौह अयस्क की ढुलाई जारी, ग्रामीणों ने किया विरोध

मौसी के घर में हुई थी घटना

अनिता महतो की मौसी का घर पुरुलिया के रोलाडीह में हैं. घटना के समय वह अपनी मौसी के घर में थी. रात में उसे किसी जहरीले सांप ने काट लिया. उसे बांदवान स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां से उसे पुरूलिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. 15 मई को उसकी मौत हो गई. स्थानीय अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम कराया गया. वहां से परिजन शव लाकर बोड़ाम में दाह संस्कार किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp