Search

जमशेदपुर : विशू शिकार पर्व में प्रयोग होने वाले हथियार व पूजा सामग्री को दलमा ले जाने की बांटी गई जिम्मेवारी

Jamshedpur :  दलमा राजा राकेश हेंब्रम के निर्देश पर शनिवार को गदड़ा में सेंदरा वीरों की बैठक की गयी. बैठक नौ मई को होने वाले विशू शिकार पर्व की तैयारियों को लेकर की गई. इस दौरान पर्व के दिन पूजा सामग्री व शिकार में प्रयुक्त होने वाले हथियार (तीर-धनुष, भाला, फरसा, ढोल, नगाड़ा, वगैरह) ले जाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही अलग-अलग लोगों को टोलियों में बंटकर उक्त सामग्री दलमा से सटे फदलोगोड़ा में पहुंचाने की जिम्मेदारी दी गई. सेंदरा समिति के धानो मार्डी ने बताया कि विशू शिकार पर्व (सेंदरा) आदिवासियों का पारंपरिक पर्व है, जो सदियों से चला आ रहा है. पर्व के दिन अथवा उससे पहले पूजा सामग्री व पारंपरिक हथियार वगैरह दलमा ले जाने की जिम्मेवारी अलग-अलग समूहों को दी जाती है. इसी परंपरा के तहत दलमा राजा के निर्देश पर बैठक कर सेंदरा वीरों को जिम्मेदारी बांटी गई है. इसे भी पढ़े : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-dhori-gm-mk-agarwal-honored-with-apj-abdul-kalam-and-birsa-munda-award/">बेरमो

: ढोरी जीएम एमके अग्रवाल को एपीजे अब्दुल कलाम और बिरसा मुंडा अवार्ड से किया गया सम्मानित

वन्य विभाग का मिल रहा है सहयोग

धानो मार्डी ने बताया कि इस बार वन्य विभाग का सहयोग दलमा बुरू सेंदरा समिति को मिल रहा है. समिति की बैठक में वन्य विभाग के अधिकारी (डीएफओ व रेंजर) आए और लोगों को परंपरा के निर्वाह के साथ-साथ वन्य जीव के संरक्षण के प्रति जागरूक किया. उन्होंने कहा कि विगत कुछ वर्षों से पर्व को लेकर वन्य विभाग व प्रशासन की ओर से कड़ाई की जाती रही है. जिससे टोलियों में बंटकर सेंदरा वीर फदलोगोड़ा में एकत्रित होते हैं. उन्हीं टोलियों के माध्यम से पूजा सामग्री व पारंपरिक हथियार वगैरह वहां पहुंचाए जाते हैं. इस बार भी सेंदरा वीर अपनी जिम्मेवारियों का पालन कर परंपरा का निर्वाह करेंगे. उन्होंने बताया कि आज वन्य विभाग व दलमा बुरू सेंदरा समिति की एक बैठक आयोजित की गई है. इसमें दलमा में पूजा स्थल व सेंदरा वीरों के आराम करने की जगह चिन्हित की जाएगी, जिसमें वन्य विभाग भी सहयोग करेगा. इसे भी पढ़े : दुमका">https://lagatar.in/dumka-no-entry-of-overloaded-trucks-in-bihar-queues-of-trucks-on-dumka-bhaglupar-border/">दुमका

: बिहार में ओवरलोड ट्रकों की नो एंट्री से दुमका-भागलुपर सीमा पर लगी ट्रकों की कतारें

बैठक में यह लोग थे मौजूद

लाल मोहन गागराई, लिटाबान सिंह, धानो मार्डी, बेंडे बरजो, सुकरा बरजा, मंगल किस्कू, सेलाई गागराई, सावधान ढिबरू सिदू, बिपीन बोदरा, समीर गागराई, विक्की गागराई, रायसिंह बानरा आदि. इसे भी पढ़े : ">https://lagatar.in/kiriburu-link-fails-in-bank-of-india-branch-for-three-days-customers-upset/">

 किरीबुरु : बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में तीन दिनों से लिंक फेल,ग्राहक परेशान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp