Search

जमशेदपुरः देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी CRPF के कंधों पर- संजय कुमार

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने राखा कॉपर के सीआरपीएफ केंद्र में 5 भवनों का किया उद्घाटन 

Jadugora : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार विशेष हेलीकॉप्टर से जादूगोड़ा पहुंचे. उन्होंने राखा कॉपर के स्वासपुर गांव स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप केंद्र करोड़ों की लागत से बने पांच नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन किया. इन भवनों का निर्माण सीआरपीएफ जवानों की सुविधा के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेवारी CRPF के कंधों पर है. सीआरपीएफ आतंकवाद, उग्रवाद  विरोधी अभियान व वामपंथी उग्रवाद से निपटने में सक्षम है. जवानों की सुविधा के लिये यहां 20 बेड का अस्पताल, 180 मेन बैरक ग्रुप केंद्र, 480 टाइप 2  व 24  टाइप थ्री पारिवारिक आवास, स्टोर ब्लॉक, अधिकारी मेस का निर्माण किया गया है.

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने परिसर में पौधरोपण भी किया. इस मौके पर डीआईजी संजय कुमार, अपर महानिदेशक, मध्य अंचल अमित कुमार, डीआईजी (झारखंड) साकेत कुमार, जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसएसपी पीयूष पाण्डेय, सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp