Search

जमशेदपुर : सैरात बाजार के दुकानों की खरीद-बिक्री की होगी जांच, एडीएम ने एसओ को दिए कार्रवाई के निर्देश

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर के सैरात बाजार की दुकानों की खरीद बिक्री करने वालों का जल्द खुलासा होगा. अपर जिला दंडाधिकारी सह प्रभारी पदाधिकारी टाटा लीज नंद किशोर लाल ने सैरात बाजार की दुकानों की खरीद-बिक्री करने वाले दुकानदारों की जांच के आदेश दिए है. इस संबंध में उन्होंने जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-administrations-claws-walked-on-the-encroached-land-of-bjp-leader-cum-st-anthony-schools-operator/">जमशेदपुर

: भाजपा नेता सह सेंट एंथोनी स्कूल के संचालक की अतिक्रमित जमीन पर चला प्रशासन का पंजा
सैरात बाजार की दुकानों को लाखों रुपये में खरीदने व बेचने की शिकायत बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान ने उपायुक्त से की थी. शिकायत में आरोप लगाया गया था कि सैरात बाजार की 80 प्रतिशत दुकानों की कई-कई दफे खरीद-बिक्री की गई. इस दौरान बेचने वाले दुकानदार का नाम टाटा स्टील लैंड विभाग ने बदल कर नए दुकानदार का नाम चढ़ा दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-tempo-driver-molested-female-police-on-sakchi-roundabout/">जमशेदपुर:

साकची गोलचक्कर पर महिला पुलिस से टेंपो चालक ने की छेड़खानी
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/07/jsr-demand-2.jpeg"

alt="" width="300" height="369" />

खरीद-बिक्री के साथ रजिस्ट्री भी की गई

बाल मजदूर मुक्ति सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक सदन कुमार ठाकुर ने बताया कि सैरात बाजार की जमीन-दुकान की धड़ल्ले से खरीद-बिक्री की गई हैं. यही नहीं उक्त जमीन की रजिस्ट्री भी सब रजिस्ट्रार के द्वारा की गई है. लीज की जमीन टाटा स्टील लैंड विभाग की ओर से लीज धारकों को सस्ते दाम पर रहने एवं कारोबार के लिए दिया गया था. लेकिन उन जमीनों की खरीद-बिक्री लाखों, करोड़ो रुपये में की गई. जिससे सरकार का राजस्व का भारी नुकसान हुआ. उन्होंने उपायुक्त सहित सरकार के आला अधिकारियों से इस मामले की गहराई से छानबीन कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-ganga-water-came-from-sultanganj-by-tanker-sahastraghat-jalabhishek-took-place-in-sakchi-shiva-temple/">जमशेदपुर

: सुल्तानगंज से टैंकर से आया गंगाजल, साकची शिव मंदिर में हुआ सहस्त्रघट जलाभिषेक

नोटरी पब्लिक के एग्रीमेंट पर कई दुकानें खरीदी-बेची गई

सदन कुमार ठाकुर के अनुसार सैरात बाजार एवं टाटा लीज एरिया की अधिकांश जमीनों की खरीद-बिक्री एग्रीमेंट (नोटरी पब्लिक) के आधार पर की गई. हैरत करने वाली बात यह है कि उक्त आधार पर खरीदी गई जमीन अथवा दुकानों की सब रजिस्ट्रार ने रजिस्ट्री भी कर दी. उन्होंने आरोप लगाया कि नियमों के विपरीत जाकर उक्त सारे कारनामे किए गए हैं. जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. उन्होंने उक्त मामले की गहराई से छानबीन कराकर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp