Search

जमशेदपुर : माताजी आश्रम में होटल एवं घरों का जल-मल प्रवाहित होने से मंदिर की पवित्रता हो रही है भंग

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पोटका थानान्तर्गत हाता (जुड़ी) में स्थित माताजी आश्रम की जमीन पर स्थानीय होटल तथा घरो का बदबूदार गंदा पानी बहाया जा रहा है. जिसके कारण आश्रम में स्थित मंदिर की पवित्रता भंग हो रही है. साथ ही भगवान का दर्शन-पूजन करने आने वाले भक्त बदबू से परेशान है. उक्त समस्या के स्थायी समाधान के लिए आश्रम प्रबंधन की ओर से विगत कई वर्षो उक्त गंभीर समस्या के समाधान (ड्रेन निर्माण) की मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है. श्री श्री जोगेश्वरी आनंदमयी सेवा प्रतिष्ठान माताजी आश्रम के अध्यक्ष केपी मंडल ने बताया कि हाता में माताजी आश्रम की स्थापना 1938 को हुई थी. आश्रम झारखंड सरकार से निबंधित (निबंधन संख्या-989/07-08) है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-chief-sitting-on-dharna-to-protect-the-allotted-land-from-encroachment-for-construction-of-panchayat-building/">जमशेदपुर

: पंचायत भवन निर्माण के लिए आवंटित जमीन अतिक्रमण से बचाने के लिए धरना पर बैठे मुखिया

वर्ष 2011 से किया जा रहा है पत्राचार

आश्रम के संचालक सुनील कुमार डे ने बताया कि इस आश्रम में कई देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित हैं. जिनमें रामकृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, हरिमंदिर, माताजी की समाधि मंदिर, पंचवटी आदि शामिल है. प्रतिदिन अनेको भक्त खासकर महिलाएं यहां पूजा अर्चना करने आती है. इसके अलावे सालों भर आश्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, सामाजिक, सेवा मूलक तथा जन कल्याण का काम होते रहते हैं. साथ ही नित्य पूजा पाठ, भजन कीर्तन के अलावे रक्तदान शिविर, नेत्र चिकित्सा शिविर, अन्न वस्त्र दान के अलावे विविध देवी देवताओं का पूजा पाठ उत्सव, महापुरुषो की जयंती, छात्र छात्राओं का कोचिंग क्लास, महिलाओं के लिए विविध प्रशिक्षण आदि प्रमुख है. प्रतिदिन भक्तों का जमावड़ा रहता है. लेकिन गंदे पानी के प्रवाह एवं जल जमाव के कारण भक्त एवं भगवान दोनों परेशान हैं. वर्ष 2011 से इस समस्या की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ठ किया जा रहा है. कई दफे प्रशासनिक अधिकारियो ने स्थल का निरीक्षण किया. लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jac-hikes-certificate-verification-fee-anger-among-students/">जमशेदपुर

: जैक ने की प्रमाणपत्रों के सत्यापन शुल्क में वृद्धि, छात्रों में आक्रोश

उपायुक्त से समस्या के समाधान की मांग

सुनील कुमार डे ने बताया कि इस आश्रम के पीछे से एक नाला बह रही है. पहले उस नाला का पानी से रामगढ़ आश्रम हाता, दुर्गा मंदिर हाता का घट उठता था. साथ ही छठ के समय महिलाएं वहां छठ पूजा करती थी. लेकिन वर्तमान में नाला दूषित हो जाने के कारण यह धार्मिक काम बंद हो चुका है. कुछ दिन पहले उपायुक्त कार्ज्यलय से निरीक्षण हेतु टीम आया थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए आश्रम प्रबंधन एवं भक्तों ने संयुक्त रुप से एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपकर कार्रवाई की मांग की. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-eye-hospitals-screening-van-will-go-to-remote-village-for-eye-treatment/">जमशेदपुर

: आंखों के इलाज के लिए सुदूर गांव में जाएगी आई हॉस्पिटल की स्क्रीनिंग वैन
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp