Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की किल्लत शुरू हो गई है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी की कमी से जूझना पड़ रहा है. जरूरतमंद लोग चार-पांच किलोमीटर दूर जाकर दूसरे मुहल्लों से पानी ला रहे हैं. जरूरतमंदों के लिए घाघीडीह जेल चौक (पूर्वी घाघीडीह पंचायत) के पास स्थित सार्वजनिक नल मददगार साबित हो रहा है. उक्त नल के पास तड़के सुबह से ही गैलन की लाइन लग जाती है. एक व्यक्ति कम से कम दो गैलन पानी जरूर भरता है.
इसे भी पढ़ें : देवघर रोप-वे हादसा : 45 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, 46 लोगों को निकाला गया सुरक्षित, 3 की मौत
वर्ष 2009 से आम लोग वहां से भरते हैं पानी
स्थानीय निवासी नीलू मुर्मू ने बताया कि उक्त सार्वजनिक टैप नल की शुरुआत एक पानी टंकी से वर्ष 2009 में समाजसेवी अशोक सिंह ने की थी. धीरे-घीरे पानी भरने वालों की भीड़ बढ़ने लगी. इसके कारण एक-एक हजार लीटर की तीन पानी टंकी लगानी पड़ी. नीलू मुर्मू ने बताया कि उक्त नल 24 घंटे चलता है. लोगों की सहुलियत के लिए डीवीसी की ओर से बिजली का कनेक्शन निःशुल्क दिया गया है. रख-रखाव के लिए पूर्वी घाघीडीह पंचायत के लोगों ने एक कमेटी गठित की है. वही कमेटी पेयजल व्यवस्था का संचालन करती है.
इसे भी पढ़ें : रांची में गर्मी ने तोड़ा 56 साल का रिकॉर्ड, येलो अलर्ट, 12 से 4 बजे तक घर से ना निकलें
इन बस्तियों के लोग आते हैं पानी भरने
स्थानीय निवासी कान्हू मार्डी ने बताया कि घाघीडीह जेल चौक स्थित पानी टंकी से कीताडीह, ग्वालापट्टी, मुईगुटू, हरहरगुटू, घाघीडीह, टीआरएफ कालोनी, घाघीडीह बस्ती, करनडीह, कीताडीह मस्जिद लाइन, बागबेड़ा साईंनगर, लाल बिल्डिंग एरिया आदि बस्तियों के लोग पानी भरने के लिए आते हैं.