Jamshedpur : जमेशेदपुर के सुंदरनगर महुलडीह निवासी यूसिलकर्मी नवीन कुमार भारती के साथ मारपीट मामले में एसएसपी किशोर कौशल ने दारोगा मानिक कुमार को निलंबित कर दिया है. डीएसपी (लॉ एंड आर्डर) तौकीर आलम ने मामले की जांच की थी. जांच में कर्मी के साथ मारपीट की बात सही पाई गई थी. एसएसपी ने बताया कि डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर दारोगा मानिक कुमार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है. यूसिलकर्मी नवीन कुमार भारती के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जारी की है. फुटेज में नवीन कुमार भारती बाइक से अंदर घुसते दिख रहा है. नवीन कुमार भारती से रवि कुमार के साथ थाना पहुंचा था. ऐसे में छिनतई का मामला नहीं बनता है. नवीन कुमार भारती ने बताया कि बाइक छीनने के बाद रवि थाना के बाहर खड़ा था. थाना में घुसने से पहले उसने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया. थाना पहुंचने पर दारोगा मानिक कुमार ने उसके साथ मारपीट की. सीसीटीवी फुटेज में भी रवि बाइक चलाते हुए स्पष्ट दिख रहा है. यह भी पढ़ें : कैबिनेट">https://lagatar.in/cabinet-meeting-ends-17-proposals-approved-including-new-production-policy/">कैबिनेट
की बैठक खत्म : नई उत्पादन नीति को मिली मंजूरी सहित 17 प्रस्ताव पर मुहर

जमशेदपुर : यूसिलकर्मी की पिटाई करने वाला दारोगा सस्पेंड
